नई दिल्ली.  चीन को सच्चाई के सामने आंखें नहीं मीच लेनी चाहिये.  नई पीढ़ी के जंगी जहाज बनाने के मामले में चीन अमेरिका की बराबरी नहीं कर सकता. अगर छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की बात ही ले लें तो अमेरिकी वायुसेना से चीन अभी कई वर्ष पीछे चल रहा है.


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के ही समाचार पत्र ने चीन को इस जानकारी के माध्यम से चेताया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोेस्ट ने अपने हालिया लेख में बताया है कि छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के मामले में अमेरिका के बराबर दुनिया में कोई नहीं है. इसके अलावा अमेरिकी वायुसेना ने कहा है कि उसने हाल ही में एक ऐसा जंगी सैम्पल एयरक्राफ्ट उड़ाया है, जो अपनेआप में एक मील का पत्थर है और चीन को इस तक पहुंचने में बहुत साल लगेंगे.


पांचवीं पीढ़ी के दो विमान


अस्त्रों के मामले में तुलना की जाये तो नजर आता है कि अमेरिका के पास लॉकहीड मार्टिन एफ-22 और एफ-25 नामक पांचवीं पीढ़ी के दो विमान है. उधर अभी चीन विमान का इंजन बनाने में उस्ताद नहीं बन पाया है किन्तु वह रडार की पकड़ में न आने वाला विमान बनाने में कामयाब हो गया है. इतना ही नहीं चीन ने चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान जे-20 सहित बहुत से नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान भी तैयार किये हैं.


विमान-वाहक पोत एक ही है


चीन के पास विमान-वाहक पोत एक ही है. लियाओनिंग नामक यह विमान वाहक पोत चीन में ही बनाया गया है. चीन ऐसे छह विमान वाहक पोत तैयार करना चाहता है. फिलहाल चीन में बने एक दूसरे विमान वाहक शानदोंग का परीक्षण चल रहा है और तीसरे विमान वाहक पोत का निर्माण कार्य चल रहा है.


ये भी पढे़ं. Corona और सर्दी-जुखाम तथा फ्लू का फर्क जानिये


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.


 


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


 


Android Link -


 


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


 


iOS (Apple) Link -


 


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234