Corona और सर्दी-जुकाम तथा फ्लू का फर्क जानिये

आज के कोरोना काल में बहुत जरूरी है यह जानकारी, हर छोटा-मोटा सर्दी-जुखाम कोरोना संक्रमण नहीं होता..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 24, 2020, 08:13 AM IST
    • ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा ने किया निर्देश जारी
    • स्वाद बंद होना है कोरोना का प्रमुख लक्षण
    • लगातार बुखार है लक्षण कोरोना का आम लक्षण
Corona और सर्दी-जुकाम तथा फ्लू का फर्क जानिये

नई दिल्ली.   यह छोटी जानकारी नहीं, बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है. आज कोरोना संक्रमण के विकराल रूप के सामने आने पर छोटी सी गलतफहमी भी जानलेवा हो सकती है. आप सामान्य जुखाम को कोरोना समझ बैठें या कोरोना संक्रमण को सामान्य जुखाम - दोनों ही स्थितियां आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती हैं. आइये जानते हैं, क्या है कोरेाना वायरस, सर्दी और फ्लू में सामान्य फर्क. 

ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा के निर्देश 

यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश पर ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा द्वारा जारी की गई है. कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण साधारण सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे दिखाई पड़ते हैं. अब सर्दियाँ शुरू होने वाली हैं ऐसे में सामान्य फ्लू और सर्दी-जुखाम डरावने भी सिद्ध हो सकते हैं यदि आप न जानें कि वास्तविकता क्या है. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण का संकेत देने वाले लक्षणों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. 

कोरोना के प्रमुख लक्षण 

यद्यपि कोरोना कभी-कभी एसिम्पटोमेटिक होने के कारण लक्षण प्रगट नहीं करता किन्तु जहां कोरोना के लक्षण प्रकट हो रहे हैं वहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कोरोना के मरीज को छींक नहीं आती. साथ ही उसे नाक बहने या नाक बंद होने की शिकायत भी नहीं होती. कोरोना के मरीजों को डायरिया भी नहीं होता है इसलिए इन लक्षणों के दिखने पर आप निश्चिन्त रहें, आपको कोरोना नहीं हुआ है. किन्तु अधिक समय तक इन लक्षणों के बने रहने पर आपको कोरोना टेस्ट अवश्य करने चाहिए. 

कोरोना के आम लक्षण 

यदि आपको बुखार है और लगातार बुखार बना हुआ है तो आपको तुरंत कोरोना टेस्ट कराना चाहिए. यह स्थिति कोरोना का एक आम लक्षण है. इसी तरह यदि आपको अचानक स्वाद आना बंद हो गया है तो यह लक्षण भी अच्छा नहीं है क्योंकि यह कोरोना का आम लक्षण है. आपको कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत है. 

फ्लू का आम लक्षण 

आपको फ्लू है, इसकी जानकारी आपको ऐसे मिल सकती है कि आप देखें कि आपको बुखार तो नहीं है और साथ ही आपको थकान का अनुभव तो नहीं हो रहा है. ये दोनों ही फ्लू के सामान्य लक्षण हैं. फ्लू में छींक नहीं आती है और सांस लेने में तकलीफ भी नहीं होती. फ्लू में सूखी खांसी हो सकती है और सर दर्द होना तो इसका एक आम लक्षण है. 

ये भी पढ़ें. बिना वीज़ा के कीजिये 16 देशों की यात्रा, संसद में बताया मोदी सरकार ने

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

 

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

 

Android Link -

 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

 

iOS (Apple) Link -

 

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़