भारतवंशियों का बाइडेन और ट्रंप में से किसे ज्यादा समर्थन? सर्वे में हुआ खुलासा
द्विवार्षिक एशियाई अमेरिकी मतदाता सर्वेक्षण में इस बात का जवाब मिल गया है कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में से किसको भारतीय-अमेरिकियों का समर्थन ज्यादा है. बाइडेन और ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं.
नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिबेट के बाद से लगातार सवालों में घिरे जो बाइडेन के लिए दोबारा से समर्थन जुटाना बड़ी चुनौती है लेकिन फिलहाल उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. बाइडेन का समर्थन करने वाले भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. द्विवार्षिक एशियाई अमेरिकी मतदाता सर्वेक्षण (एएवीएस) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
दो साल में एक बार किया जाता है सर्वे
साल 2020 के मुकाबले में 2024 में बाइडेन का समर्थन करने वाले भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में 19 फीसदी की कमी देखने को मिली है. यह एशियाई अमेरिकी मतदाता सर्वे दो साल में एक बार किया जाता है और यह एशियाई-अमेरिकी समुदाय का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सर्वेक्षण है.
जानें कितने भारतवंशी बाइडेन के समर्थक?
एशियन एंड पैसिफिक आइलैंडर अमेरिकन वोट (एपीआईएवोट), एएपीआई डेटा, एशियन अमेरिकन्स एडवांसिंग जस्टिस (एएजेसी) और एएआरपी की ओर से किए गए सर्वे से यह सामने आया है कि अमेरिका में नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय मूल के 46 प्रतिशत अमेरिकी नागरिक जो बाइडेन को वोट दे सकते हैं, जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा 65 प्रतिशत था.
सभी एशियाई-अमेरिकी जातीय समुदायों में सबसे ज्यादा गिरावट भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में ही आई है. जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 27 जून को राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत हुई बहस से पहले यह सर्वे किया गया था.
ट्रंप को कितने भारतवंशियों का साथ?
सर्वे के अनुसार, 46 प्रतिशत एशियाई अमेरिकी बाइडेन के पक्ष में वोट कर सकते हैं, लेकिन 2020 के चुनाव की तुलना में यह आंकड़ा 8% कम है. वहीं 31 प्रतिशत लोग डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान कर सकते हैं, जो 2020 के आंकड़ों की तुलना में एक प्रतिशत ज्यादा है.
जो बाइडेन का समर्थन करने वाले भारतीय-अमेरिकियों की संख्या में 19 प्रतिशत की गिरावट होने के बावजूद यह सर्वे ट्रंप की रेटिंग में केवल 2 प्रतिशत का ही इजाफा दर्शाता है. सर्वे के मुताबिक, 2020 में ट्रंप को 28 फीसदी भारतवंशियों ने सपोर्ट किया था जो 2024 में यह आंकड़ा 30 फीसदी हो गया है.
यह भी पढ़िएः पीएम मोदी में कौनसी है वो खासियत, जो दुनिया के नेताओं में होनी चाहिए? नोबेल पुरस्कार विजेता ने बताया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.