अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन को फिर हुआ कोरोना, बुधवार को ही निगेटिव आई थी रिपोर्ट
व्हाइट हाउस के फिजिशियन डॉ केविन ओ`कॉनर ने बाइडेन को कोरोना होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह एक रिबाउंड का केस है, जिसमें राष्ट्रपति में किसी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं.
नई दिल्ली. अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. व्हाइट हाउस के फिजीशियन डा. केविन औ कॉनर ने इस बात की पुष्टि की है कि बाइडेन को कोरोना हो गया है. बता दें कि, यह दूसरी बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति को कोरोना हुआ है. इससे पहले इसी हफ्ते बुधवार को बाइडेन की कोरना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
फिलहाल स्वस्थ्य हैं बाइडेन
व्हाइट हाउस के फिजिशियन डॉ केविन ओ'कॉनर ने बाइडेन को कोरोना होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह एक रिबाउंड का केस है, जिसमें राष्ट्रपति में किसी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को आइसोलेशन में रहना होगा. फिलहाल इस बार बाइडेन को कम से कम पांच दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा.
21 जुलाई को भी हुए थे पॉजिटिव
बता दें कि, इससे पहले इसी महीने की 21 तारीख को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. दरअसल 21 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से ही जो बाइडेन को आइसोलेशन में रखा गया था. इस दौरान उनमें कोविड संक्रमण के कुछ लक्षण दिखाई भी दिए थे. फिलहाल इसी हफ्ते मंगलवार शाम, बुधवार सुबह, गुरुवार सुबह और शुक्रवार की सुबह उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जबकि, राष्ट्रपति जो बाइडेन का शनिवार देर रात की गई कोरोना संक्रमण की एंटीजन रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आई है.
सभी कार्यक्रम हुए रद्द
कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं. व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि वह राष्ट्रपति बाइडेन के आइसोलेशन को जारी रखेंगे. जिसके कारण अब रविवार की सुबह विलमिंगटन स्थित उनके घर जाने के कार्यक्रम के साथ ही मंगलवार को मिशिगन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ मुश्किल में, बेटा है भगोड़ा, उन पर भी कसेगा शिकंजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.