ट्रंप सरकार के इस भारतीय मूल के मंत्री की पाक को फटकार, सरकारी खर्च पर अवैध रूप से हो रही घुसपैठी, होटल बना अड्डा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में विवेक रामास्वामी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को सरकारी फिजूल खर्चों को कम करने की जिम्मेदारी दी है. इन दोनों अगले 2 सालों में सरकारी खर्चे को 1 तिहाई कम करने का लक्ष्य दिया गया है.
नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार के अस्तित्व में आने से पहले ही उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपना कड़ा रूख दिखाना शुरु कर दिया है. बता दें कि ट्रंप ने अपनी सरकार में एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को ' डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' का संयुक्त कार्यभार सौंपा है. वहीं अब विवेक रामास्वामी अपने काम को लेकर बड़े एक्टिव नजर आ रहे हैं.
अवैध अप्रवासियों का अड्डा बना होटल
विवेक रामास्वामी ने न्यूनॉर्क के मैनहट्टन स्थित पाकिस्तान सरकार के स्वामित्व वाले 5 सितारा रूजवेल्ट होटल पर निशाना साधा है. एक रिपोर्ट में दावा गया है कि न्यूयॉर्क शहर ने अवैध अप्रवासियों को ठहराने के लिए पाकिस्तान सरकार के स्वामित्व वाले एक होटल को तरीब 220 मिलियन डॉलर में किराए पर दिया है. विवेक रामास्वामी ने इसे पागलपन करार दिया है.
सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा,' अवैध प्रवासियों के लिए करदाताओं द्वारा वित्तपोषित होटल का स्वामित्व पाकिस्तानी सरकार के पास है, जिसका मतलब है कि न्यूयॉर्क के करदाता वास्तव में हमारे अपने देश में अवैध प्रवासियों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार को भुगतान कर रहे हैं. यह पागलपन है.'
विवेक और मस्क को मिली ये बड़ी जिम्नेदारी
बता दें कि ट्रंप ने अपनी सरकार में विवेक रामास्वामी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को सरकारी फिजूल खर्चों को कम करने की जिम्मेदारी दी है. इन दोनों अगले 2 सालों में सरकारी खर्चे को 1 तिहाई कम करने का लक्ष्य दिया गया है. बता दें कि रूजवेल्ट होटल का स्वामित्व पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पास है, जो एक पाकिस्तानी सरकारी एयरलाइन है.
यह भी पढ़िएः VIDEO: अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड, AAP बोली- उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.