नई दिल्लीः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं. राजनयिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि दोनों देशों के नेताओं की परस्पर वार्षिक यात्राओं के लिए निर्धारित रूपरेखा के तहत यह यात्रा हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष इस यात्रा की संभावनाएं तलाश रहे हैं, लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है.


पुतिन की यात्रा की संभावनाः पेस्कोव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जुलाई में मास्को में जब पुतिन से मिले थे तो उन्हें भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया था. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को वरिष्ठ भारतीय संपादकों के साथ एक वीडियो वार्ता में भारत और रूस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध का उल्लेख किया और कहा कि पुतिन की यात्रा की संभावना है. उन्होंने कोई विशिष्ट तारीख नहीं बताई या यात्रा की निश्चित घोषणा नहीं की. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने यह वार्ता आयोजित की थी. 


प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. पेस्कोव ने कहा, 'हम यात्रा को लेकर आशान्वित हैं. जल्द ही मिलकर तारीख तय की जाएंगी.'


अमेरिका को लेकर क्या बोले पेस्कोव


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन को अमेरिकी मिसाइलों से रूस के अंदर लक्ष्यों पर निशाना साधने देने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर पेस्कोव ने चेतावनी दी कि इससे संघर्ष और युद्ध की स्थिति में इजाफा होगा.


पेस्कोव की टिप्पणी उस दिन आई है जब राष्ट्रपति पुतिन ने एक नई परमाणु नीति पर हस्ताक्षर किए, जिसमें घोषणा की गई है कि किसी भी परमाणु शक्ति की ओर से समर्थित देश अगर रूस पर हमला करता है तो इसे उनके देश पर संयुक्त हमला माना जाएगा. 


यह भी पढ़िएः Bodycam Video: हमलावर को पहचानने में बड़ी गलती, आरोपी महिला को छोड़ पीड़ित अश्वेत व्यक्ति को ही पुलिस ने मार दी 6 गोली


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.