नई दिल्ली. बीते कई महीने से गायब चल रहे चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू को शी जिनपिंग कैबिनेट से बाहर कर दिया गया है. चीन की टॉप लीडरशिप में इसे बड़े परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है. बीते महीने ली शांगफू के हिरासत में होने या फिर पद से हटाए जाने की अटकलें तेज हो गई थीं. शांगफू को बीते मार्च महीने में ही देश के रक्षा मंत्री का पदभार दिया गया था. वह आखिरी बार 29 अगस्त को देखे गए थे. शांगफू के पद से हटाए जाने के बाद चीन के नए रक्षा मंत्री के नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक से गायब थे शांगफू
बीते महीने चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग की अहम मीटिंग में शांगफू कहीं दिखाई नहीं दिए थे. शांगफू को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बेहद करीबी माना जाता रहा है. शांगफू सितंबर महीने की शुरुआत से ही किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखे गए हैं.


गायब होने वाले दूसरे टॉप नेता
शांगफू दूसरे ऐसे टॉप लीडर हैं जिनके गायब होने की खबरें चीन से आई हैं.चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी पर प्रसारित फुटेज के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि राष्ट्रपति शी की अध्यक्षता में चीनी सेना के समग्र उच्च कमान सीएमसी की बैठक में जनरल ली नदारद थे.


कैबिनेट में हुए हैं अन्य अहम बदलाव
शांगफू के अलावा चीनी कैबिनेट से दो और मंत्रियों को हटाया गया है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर वान्ग झिगैंग और वित्त मंत्री लियु कुन को भी हटाया गया है. इनकी जगह पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री का पद यिन हेजुन और वित्त मंत्री का पद लैन फोआन संभालेंगे. दरअसल शी जिनपिंग कैबिनेट में बदलाव की अटकलें लंबे समय से चल रही थीं. लेकिन ये सामान्य बदलाव माने जा रहे हैं. लेकिन रक्षा मंत्री के गायब हो जाने को असमान्य घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- इजरायली खुफिया एजेंसी ने बनाई नई यूनिट, जानें हमास की किस खूंखार टुकड़ी को करेगी टारगेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.