वाशिंगटन. अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट और डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रेसिडेंट पद की प्रत्याशी कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को अपना रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है. 60 वर्षीय वाल्ज एक पूर्व स्कूल शिक्षक, एक सैन्य दिग्गज, प्रतिनिधि सभा के सदस्य और दो बार गवर्नर रह चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं टिम
डेमोक्रेटिक पार्टी के दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त में टिम को शुमार किया जाता है. टिम ने हाल ही में प्रेसिडेंट पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथी सीनेटर जेडी वेंस और उनके अभियान और उनके विचारों का वर्णन करने के लिए कहा था 'अजीब'. इस शब्द को हैरिस अभियान और उनके सहयोगियों ने तुरंत अपना लिया.


फिलाडेल्फिया में एक चुनावी रैली में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का आधिकारिक नामांकन हासिल करने वाल्ज पहली बार हैरिस के साथ दिखेंगे. वे उनके साथ राज्यों के दौरे पर जाएंगे.


2021 में वीपी बनी थीं कमला हैरिस
हैरिस 20 जनवरी, 2021 को अमेरिका की पहली महिला वाइस प्रेसिडेंट बनी थीं. उनसे पहले कोई भी महिला इस पद तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि, 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दी थी, लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कमला हैरिस की मां श्यामा गोपालन भारतीय मूल की थीं और उनके पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस का नाता जमैका से था. कमला हैरिस के लिए बचपन अच्छा नहीं बीता.


कमला जब महज सात साल की थीं तब ही उनके पैरेंट्स 
वह जब सात साल की थीं तो उनके माता-पिता अलग हो गए. मां ने ही कमला और उनकी बहन की देखरेख की. उन्होंने अपनी मां के जीवन से काफी कुछ सीखा. बचपन के दिनों में अपनी मां के साथ हिंदू मंदिर जाती थीं. इस दौरान उनका भारत भी आना-जाना लगा रहा. कमला हैरिस ने साल 2014 में वकील डगलस एम्पहॉफ से शादी की. उनके पति यहूदी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के 235 वर्ष के इतिहास में कमला हैरिस को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः IND vs SL: आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजों को तोड़ना होगा श्रीलंकाई स्पिनर्स का 'चक्रव्यूह', वरना टूट जाएगा 27 साल का ये रिकॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.