नई दिल्लीः Bangladesh Violence, Who is Waqar-uz-Zaman: बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद सेना ने देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने कहा कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और देश को चलाने के लिए जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. 


बांग्लादेश के सेना प्रमुख पर है फोकस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने लोगों से बांग्लादेश की सेना पर भरोसा बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि सुरक्षा बल आने वाले दिनों में देश में शांति सुनिश्चित करेंगे. सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात करेंगे. बांग्लादेश में बदले हालात में सेना केंद्रबिंदु में आ गई है और फोकस सेना प्रमुख वकार उज जमां पर है. ऐसे में जानिए उनके बारे मेंः


कौन हैं जनरल वकार उज जमां (Who is Waqar-uz-Zaman)


जनरल वकार उज जमां बांग्लादेश के सेना प्रमुख हैं. वह 4 स्टार जनरल हैं. वह सेना प्रमुख के पद पर 23 जून को आए थे. बांग्लादेश का चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनने से पहले वह देश के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ थे. वह 20 सितंबर 1985 को सेना में शामिल हुए थे.


लंदन से किया है पोस्ट ग्रेजुएशन 


उनका जन्म 16 सितंबर 1966 को बांग्लादेश के शेरपुर जिले में हुआ था. जनरल वकार उस जमां की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने डिफेंस स्टडीज में एमए किया है. वहीं डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. 


शेख हसीना से क्या है रिश्ता


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनरल वकार उज जमां की पत्नी बेगम साराहनाज कामालिक रहमान हैं. वह बांग्लादेश के पूर्व चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मुस्तफिजुर रहमान की बेटी हैं जो रिश्ते में शेख हसीना के चाचा हैं. यानी साराहनाज रिश्ते में शेख हसीना की चचेरी बहन लगती हैं. ऐसे में जनरल वकार उज जमां का शेख हसीना से बहनोई का नाता है.


यह भी पढ़िएः बेड पर चढ़े, डिनर टेबल पर टूट पड़े, नाव चलाने लगे... बांग्लादेश के पीएम आवास में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, VIDEOS


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.