नई दिल्लीः Bangladesh Protests Videos: बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. वह देश छोड़ चुकी हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह भारत में हैं. देश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी. वहीं देश में हिंसा और आगजनी के बीच प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में घुसकर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं प्रदर्शनकारियों के पीएम आवास में उत्पात मचाने के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में युवक बेड पर लेटकर उत्पात मचा रहा है.
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री का घर pic.twitter.com/pYH1z1bYjT
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 5, 2024
वहीं एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें भारी भीड़ पीएम आवास पर धावा बोलती दिख रही है. हाथ में लाठी-डंडे लिए गुस्साई भीड़ आगे बढ़ रही है.
গণভবন মিশন শেষ pic.twitter.com/KP8pNdRZT3
— MOHI__UDDIN__MOHI (@Mohiudd58848222) August 5, 2024
वहीं एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़े हैं और उसे तोड़ते दिख रहे है. युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर मूर्ति को तोड़ता दिख रहा है.
This is some moment. The statue of Sheikh Mujib, the father of former prime minister Sheikh Hasina and the country's independence leader, is being destroyed. Unfortunately, his reputation (most support him, others not) has been significantly tarnished by association with her… pic.twitter.com/k2SzckJvW3
— David Bergman (@TheDavidBergman) August 5, 2024
एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें प्रदर्शनकारी पीएम आवास में नौका विहार कर रहे हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में पीएम आवास के अंदर डिनर टेबल पर बैठकर प्रदर्शनकारी खाना खा रहे हैं.
प्रधानमंत्री के घर में नौका विहार
बांग्लादेश pic.twitter.com/FeznoRnfWy
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 5, 2024
आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए थे प्रदर्शन
बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में कई हफ्तों तक हिंसक प्रदर्शन और सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव का सिलसिला जारी रहा था. विरोध प्रदर्शन जून के अंत में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था. छात्र सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे थे. हालांकि ढाका विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों और पुलिस तथा सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था.
विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया, जिसके बाद छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन रोक दिया था, लेकिन छात्रों ने कहा कि सरकार ने उनके सभी नेताओं को रिहा करने की मांग को नजरअंदाज कर दिया, इसलिए प्रदर्शन फिर से शुरू हो गए.
आंदोलन-हिंसा ने हसीना पर दबाव डाला
वहीं रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 100 से अधिक लोगों की मौत और 1000 से अधिक घायल होने के बाद बांग्लादेश में सोमवार को यह घटनाक्रम सामने आया है. बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक 'द डेली स्टार' ने बताया, "सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक मरने वालों की कुल संख्या केवल तीन हफ्ते में 300 को पार कर गई, जो बांग्लादेश के नागरिक आंदोलन के इतिहास में सबसे खूनी दौर है." छात्र आंदोलन ने पिछले कई हफ्तों में शेख हसीना सरकार पर भारी दबाव डाला.
यह भी पढ़िएः Bangladesh Protests: बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम शेख हसीना का इस्तीफा, देश भी छोड़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.