WHO के ऐलान ने दुनिया को डराया, `अभी पीछा नहीं छोड़ने वाला है कोरोना`
दुनिया इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रही है, लेकिन इस बीच ऐसी एक और जानकारी सामने आई है, जिससे हर किसी को सचेत होने की आवश्यकता है. वो ये है कि कोरोना नाम का दुश्मन इतनी आसानी से दुनिया का पीछा नहीं छोड़ने वाला है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में मौत और दहशत का तांडव मचा रखा है. मौत के इन बढ़ते आकंड़ों से हर किसी को डर लग रहा है, संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या हर किसी को खौफजदा कर रही है. हर कोई जानना चाहता है कि कोरोना का The End आखिर कब होगा?
कोरोना अभी दुनिया का पीछे नहीं छोड़ने वाला?
दुनिया में कोरोना से संक्रमित देश दर देश की बढ़ती संख्या हर किसी की घबराहट का कारण बनी हुई है. लेकिन अब जो बयान WHO की तरफ से आया है उसे सुनकर आपका डर बढ़ना लाजमी है क्योंकि WHO के महानिदेशक का मानना है कि कोरोना दुनिया को जल्द अलविदा कहता नहीं दिख रहा.
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने ये साफ-साफ कह दिया है कि "कोरोनावायरस के प्रकोप का सबसे खराब समय अभी आना बाकी है, हमें करोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि लॉकडाउन और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहने के बाद से इस लड़ाई में हमें कामयाबी मिली है, लेकिन ये वायरस बहुत ज्यादा खतरनाक है."
कोरोना से सबसे बुरा दौर अभी आना बाकी है!
कोविड-19 महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह इतनी जल्दी दुनिया का पीछा छोड़ने वाला नहीं है. दुनिया को कोरोनावायरस से छुटकारा पाने में लंबा वक्त लगेगा. बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात की जानकारी दी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनिया कोरोनावायरस से निपटने के अपने शुरुआती दौर में है और हाल देखिए कि शुरूआती दौर में ही कोरोना दुनियाभर में लगभग 2 लाख लोगों को मौत की नींद सुला चुका है.
टेड्रोस ने अपनी बातों में अफ्रीका औऱ दक्षिण अमेरिकी देशों का भी जिक्र किया है कि वहां अभी इस बिमारी की शुरूआत हुई है. और ट्रेवल इंडस्ट्री को लेकर टेड्रोस अदनोम ने कहा कि "दुनिया इस तरह से नहीं चल सकती जैसे अभी चल रही है हमें नए सामान्य हालात बनाने होंगे एक ऐसी दुनिया जो स्वस्थ और सुरक्षित हो और हर तरह से तैयार दिखे हम शुरूआत से ही, लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं."
WHO के नए ऐलान ने दुनिया को डरा दिया है!
तो दुनियाभर में कोरोना से हर दिन होती मौत का आंकड़ा हजारों की संख्या में पहले ही पहुंच चुका है तो भारत में भी इकाई से बढ़कर मौत का आंकड़ा दहाई को छूता हर दिन एक नई ऊंचाई को छू रहा है. बीते 24 घंटों भारत में 49 लोगों की मौत हुई है और 1486 नए मामले सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें: इमरान का "आत्मघाती प्लान"! ऐसे तो बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान
कड़े लॉकडाउन के बाद भी भारत में कोरोना लगातार तेजी से फैल रहा है और ऐसे में अगर WHO के डायरेक्टर टेड्रोस अदनोम ये कह रहे हैं कि अभी तो बस शुरूआत है, ये अपने आप में दुनिया को डराने वाला बयान है.
इसे भी पढ़ें: किम के बाद कौन? क्या तय है तानाशाह का वारिस?
कोलोनियल कज़िन्स हैं चीन और नार्थ कोरिया ह्यूमन राइट्स की हत्या के मामले में