नहीं रहा दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति, 112 वर्ष की आयु में हुआ निधन
‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में नामित किए गए सैटर्निनो डे ला फुएंते का मंगलवार को 112 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
नई दिल्ली: ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में नामित किए गए सैटर्निनो डे ला फुएंते का मंगलवार को 112 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रिकॉर्ड एजेंसी ने यह जानकारी दी.
‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज है नाम
सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईएफई’ ने बताया कि सैटर्निनो डे ला फुएंते का निधन स्पेन के उत्तर पश्चिमी शहर लियोन में उनके घर पर हुआ.
एजेंसी ने बताया कि ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने पिछले साल सितंबर में डे ला फुएंते को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में नामित किया था और मंगलवार को उनकी मृत्यु की पुष्टि की.
1909 में हुआ था फुएंते का जन्म
फुएंते का जन्म 11 फरवरी 1909 में पुएंते कास्त्रो में हुआ था. ‘ईएफई’ की खबर के अनुसार, फुएंते एक मोची थे और 13 साल की उम्र में उन्होंने जूते की एक फैक्टरी में काम करना शुरू कर दिया था.
फुएंते के परिवार में उनकी पत्नी, आठ बच्चे, 14 पोता-पोती और 22 प्रपौत्र हैं. एजेंसी के अनुसार, बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़िए: बांग्लादेशी ऐक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू का बोरे में मिला शव, कुछ दिनों से थीं लापता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.