ढाकाः कुछ दिन पहले लापता हुई बांग्लादेशी अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू ढाका के बाहरी इलाके में मृत पाई गई. पुलिस ने जानकारी दी. उनका शव सोमवार को केरानीगंज में हजरतपुर ब्रिज के पास एक बोरे के अंदर मिला है.
घरवालों ने पुलिस को दी थी शिकायत
शिमू के लापता होने के बाद रविवार को उनके घरवालों ने कालाबागान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर केरानीगंज मॉडल स्टेशन से पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया.
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएसएमसीएच) भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
शरीर पर थे चोट के कई निशान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राइमा इस्लाम शिमू के शरीर पर चोट के कई निशान थे और उन्हें शक है कि रविवार को अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी होगी. इसके बाद उनके शव को पुल के पास फेंक दिया. लोकल थाने में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है.
पति व ड्राइवर से पुलिस ने की पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राइमा के पति शखावत अली नोबेल और उनके ड्राइवर को पहले से ही हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
1998 में फिल्मों में किया था डेब्यू
बता दें कि 45 वर्षीय अभिनेत्री ने 1998 में फिल्म 'बर्तमान' से अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने तब से 25 फिल्मों में काम किया है. वह बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सहयोगी सदस्य थीं. फिल्मों के अलावा, उन्होंने टीवी नाटकों में भी काम किया और निर्माण भी किया है.
मौत की खबर से फैंस सकते में
राइमा इस्लाम शिमू बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्य भी थीं. उनकी मौत की खबर से उनके फैंस सकते में हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़िएः चुपके से आ रहा बहुत बड़ा Asteroid धरती के लिए खतरा, NASA ने दी चेतावनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.