Who Is Hussain: मुस्लिम चैरिटी ग्रुप ने दान किया 37 हजार यूनिट ब्लड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
`हू इज हुसैन` के डायरेक्टर मुंतजिर राय के मुताबिक- संस्था की स्थापना करीब एक दशक पहले हुई थी. कोविड-19 महामारी के दौरान दुनियाभर के ब्लड बैंक में रिजर्व में कमी आई है. हमारी संस्था के वॉलंटियर्स ने अपनी तरफ से मदद करने की कोशिश की है.
नई दिल्ली. एक मुस्लिम चैरिटी ने संस्था ने ब्लड डोनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. Who Is Hussain नाम की इस संस्था ने बीते 27 अगस्त को यह ब्लड डोनेशन अभियान चलाया था. लेकिन संस्था ने अब जाकर कंफर्म किया है कि इस इवेंट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. #GlobalBloodHeroes नाम से चलाए गए इस अभियान में दुनिया के 27 देशों में लोगों ने ब्लड डोनेशन में हिस्सा लिया था.
न्यूजीलैंड से हुई डोनेशन की शुरुआत
इस अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड में संस्था से जुडे़ वॉलंटियर्स ने की थी और आखिरी ब्लड डोनेशन अमेरिका में हुआ था. संस्था द्वारा इस अभियान के तहत 37,018 यूनिट ब्लड दान दिया गया. इस पुष्टि वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक आंकड़े में भी हो गई है. डेटा के मुताबिक इस ब्लड डोनेशन के जरिए दुनियाभर में 1 लाख दस हजार जानें बचाई जा सकेंगी.
क्या बोले संस्था के डायरेक्टर
'हू इज हुसैन' के डायरेक्टर मुंतजिर राय के मुताबिक- संस्था की स्थापना करीब एक दशक पहले हुई थी. यह संस्था हुसैन इब्न अली की भावनाओं पर आधारित है. कोविड-19 महामारी के दौरान दुनियाभर के ब्लड बैंक में रिजर्व में कमी आई है.
उन्होंने कहा-हमारी संस्था के वॉलंटियर्स ने अपनी तरफ से मदद करने की कोशिश की है. ब्लड दान करने से मानवीय भावनाओं का प्रदर्शन होता है. इससे दनियाभर के लोगों को आपस में जोड़ने की भावना भी पैदा होती है.
इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने पहली बार ब्लड डोनेट किया. कनाडा में लगे कैंप में 50 फीसदी लोग और यूके में करीब 25 फीसदी लोगों ने पहली बार ब्लड डोनेट किया.
ये भी पढ़िए- हर ब्लैक होल है एक दरवाजा, जो है दूसरे ब्रह्मांड का रास्ता, वैज्ञानिक का बड़ा दावा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.