Chandigarh Cab and Auto Drivers' Strike News in Hindi today: चंडीगढ़ में आज लोगों आज यानी वीरवार को ऑटो और कैब ड्राइवर की हड़ताल है यानी आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि कैब और ऑटो-रिक्शा चालक द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आगाज़ कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हड़ताल हाल ही में मुल्लांपुर के पास एक कैब ड्राइवर की हुई हत्या के मामले में इंसाफ मांगने के लिए की जा रही है. 


रिपोर्ट के मुताबिक यूनियन के प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह का कहना है कि कंपनियों की लापरवाही के कारण उन्हें आपराधिक साजिशों का शिकार बना दिया गया है और इस दौरान उन्होंने प्राइवेट नंबर वाले वाहनों के अनियंत्रित परिचालन का भी हवाला दिया. 


उनका यह भी कहना है कि हड़ताल पर बैठे ड्राइवर सड़क से दूर रहेंगे। इस दौरान यह भी बोला गया है कि यूनियन द्वारा किसी को भी कैब और ऑटो चलाने से नहीं रोका जाएगा. 


बता दें कि 31 जुलाई को न्यू चंडीगढ़ में एक टैक्सी ड्राइवर की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस द्वारा टैक्सी ड्राइवर के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया था. 


हालांकि ऑटो और कब यूनियन द्वारा अब सुरक्षा की मांग की जा रही है. फिलहाल अभी यह हड़ताल कितने दिन तक चलगे इसके बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है पर अब देखना यह होगा की इस हड़ताल का परिणाम क्या निकलता है. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh News: इमिग्रेशन कंपनी द्वारा स्टडी वीजा के नाम पर महिला से ठग लिए लाखों रुपए, मामला दर्ज 


यह भी पढ़ें: Chandigarh-Shimla Highway: चंडीगढ़ से शिमला जाने वालों के लिए बड़ी खबर! परवाणु-धर्मपुर रोड पर बहाल हुई बस सेवा


(For more latest news in Hindi apart from Chandigarh Cab and Auto Drivers' Strike News today which is causing trouble to commuters, stay tuned to Zee PHH)