Chandigarh Loot Case News in Hindi: बठिंडा व्यापारी से 1.01 करोड़ की लूट के मामले में अपडेट सामने आया है कि कांस्टेबल वीरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक रंगदारी के मामले में गिरफ्तार चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल वीरेंद्र को स्थानीय अदालत द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गए है. 


बता दें कि गुरुवार को वीरेंद्र की तीन दिन रिमांड खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया और वहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 


अदालत द्वारा पुलिस को इस लूट कांड के दूसरे संदिग्ध अंकित गिल की एक और दिन की हिरासत दी गई है. 


यहां यह बताना जरुरी है कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बठिंडा के एक व्यापारी का अपहरण करने और जान से मारने की धमकी देकर 1.01 करोड़ रुपये लूटने के आरोप में सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में एडिशनल SHO के रूप में तैनात सब-इंस्पेक्टर नवीन फोगाट और तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 


इस मामले में फिलहाल सभी पकड़े जा चुके हैं बस बर्खास्त सब-इंस्पेक्टर नवीन फोगाट अभी तक फरार है. इस दौरान इस मामले के एक और संदिग्ध सर्वेश द्वारा जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है. 


फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में नामजद नवीन फोगट की तलाश कर रही है और इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है. अभी कुछ दिन पहले ही इस मामले के एक आरोपी कॉन्स्टेबल शिव कुमार ने खुद सरेंडर किया था. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh News: व्यापारी से 1 करोड़ की लूट के मामले में एक और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नवीन फोगाट अभी भी फरार!


यह भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ के एडिश्नल एसएचओ पर लूट, डकैती का मामला दर्ज, हैरान कर देगा यह मामला


(For more news apart from Chandigarh Loot Case News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)