Chandigarh News: व्यापारी से 1 करोड़ की लूट के मामले में एक और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नवीन फोगाट अभी भी फरार!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1817068

Chandigarh News: व्यापारी से 1 करोड़ की लूट के मामले में एक और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नवीन फोगाट अभी भी फरार!

Chandigarh Crime News in Hindi: बठिंडा व्यापारी से 1.01 करोड़ की लूट के मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि बर्खास्त पुलिसकर्मी ने 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर 1 करोड़ की रंगदारी वसूलने की योजना बनाई थी. 

 

Chandigarh News: व्यापारी से 1 करोड़ की लूट के मामले में एक और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नवीन फोगाट अभी भी फरार!

Chandigarh Additional SHO Naveen Phogat Loot Case, Crime News in Hindi: बठिंडा व्यापारी से 1.01 करोड़ की लूट के मामले में बीते दिन चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली के रहने वाले अंकित गिल को गिरफ्तार कर लिया है. यह इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी है क्योंकि इससे पहले पुलिस द्वारा सोमवार को कांस्टेबल वरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया था, जिसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि पुलिस द्वारा एफआईआर में मारे गए प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह के भाई परवीन शाह, जो बुड़ैल का रहने वाला है, और कांस्टेबल शिव कुमार का भी नाम जोड़ा गया है. 
 
चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक SHO एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट ने बुड़ैल निवासी परवीन शाह और उसकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल शिव कुमार के साथ मिलकर कथित तौर पर बठिंडा के व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की लूट की साजिश रची थी. 

परवीन शाह को मिली हुई थी पुलिस सुरक्षा! 

गौरतलब है कि परवीन शाह को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई हुई थी क्योंकि वह अपने भाई राजबीर सिंह उर्फ सोनू शाह की हत्या का एक मुख्य गवाह है और बताया जा रहा है कि उसके चचेरे भाई मोंटी, जो कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य था, ने कथित तौर पर सोनू को गोली मारी थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. 

हालांकि, इस दौरान लेकिन परवीन शाह बच गया था और इस गोली कांड का मुख्य गवाह होने के कारण उसको सुरक्षा के रूप में शिव कुमार समेत दो पुलिसकर्मी मुहैया करवाए गए थे. हालांकि, पुलिस विभाग द्वारा अब शाह की सुरक्षा हटा ली गई है और उसका और कांस्टेबल शिव कुमार का नाम इस मामले में आरोपी के तौर पर दर्ज दिया है.

मुख्य आरोपी नवीन फोगाट अभी भी फरार! 

इस दौरान इस लूट कांड का मुख्य आरोपी नवीन फोगाट अभी भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस विभाग द्वारा उसे पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है और दोनों कांस्टेबलों को भी निलंबित कर दिया गया है. 

पुलिस जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि परवीन शाह मनी एक्सचेंजर सर्वेश कौशल को जानता था और परवीन ने कथित तौर पर सर्वेश से बात करने के बाद शिव कुमार को योजना के बारे में जानकारी दी थी. गौरतलब है कि शिव कुमार और नवीन फोगाट की तैनाती पहले साइबर सेल में थी. 

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ के एडिश्नल एसएचओ पर लूट, डकैती का मामला दर्ज, हैरान कर देगा यह मामला

(For more news apart from Chandigarh Additional SHO Naveen Phogat Loot Case, Crime News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)

Trending news