Chandigarh Nagar Nigam Chief Sanitary Inspector Corruption news: चंडीगढ़ में एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार नगर निगम के चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर चंद्रमोहन के बैंक लॉकर से 1.60 करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ है. बता दें कि सीबीआई द्वारा जांच के दौरान यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर चंद्रमोहन के बैंक लॉकर से सोने के आभूषणों के अलावा भारी मात्रा में रॉ गोल्ड भी बरामद किया गया है. गौरतलब है कि चंद्रमोहन को सीबीआई द्वारा 8 अगस्त को गिरफ्तार किया था और उसके साथ ही निगम के हेल्थ सुपरवाइजर संदीप धनखड़ को भी हिरासत में लिया गया था. 


इस दौरान दोनों पर नगर निगम से निकाले गए कर्मचारी जितेंद्र को दोबारा नौकरी पर रखने के लिए रिश्वत मांगी गई थी. सीबीआई द्वारा इन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी और 17 अगस्त को चंद्रमोहन के पीजीआई स्थित एसबीआई ब्रांच के लॉकर को खंगाला गया था. मिली जानकारी के मुताबिक यहां चंद्रमोहन और उसकी पत्नी का एक जॉइंट अकाउंट था जिसमे से सीबीआई द्वारा 3100 ग्राम सोना बरामद किया गया है. 


क्या है यह पूरा मामला? 


बता दें कि 7 अगस्त को जितेंद्र द्वारा सीबीआई को शिकायत दर्ज करवाई गई थी और उसने अपनी शिकायत में बताया था कि 23 अप्रैल को वह एक हादसे में घायल हो गया था और वह दफ्तर नहीं पहुंच सका था. ऐसे में हेल्थ सुपरवाइजर संदीप धनखड़ द्वारा रिपोर्ट बनाकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और 18 जुलाई को चंद्रमोहन द्वारा उसे फोन करके नौकरी पर वापिस लगवाने के लिए 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. 


जितेंद्र ने इसकी शिकायत सीबीआई को दी और CBI ने फिर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इस ट्रैप के तहत जितेंद्र द्वारा चंद्रमोहन को सेक्टर- 17 बुलाया गया वहां उसने रिश्वत की 1 लाख की रकम चंद्रमोहन को दी और फिर वहां पहले से तैनात सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ में इस साल मॉनसून सीज़न में अब तक 985.8 एमएम बारिश, टूट सकता है 2018 का रिकॉर्ड


(For more news apart from Chandigarh Nagar Nigam Chief Sanitary Inspector Corruption news, stay tuned to Zee PHH)