Chandigarh Monsoon Season 2023: चंडीगढ़ में जुलाई के महीने में इस साल 738.7 एमएम बारिश दर्ज की गई थी जो कि सामान्य से 170 प्रतिशत ज्यादा थी.
Trending Photos
Chandigarh Monsoon Season 2023, Rain record News in Hindi: मॉनसून सीज़न ने इस साल जहां पंजाब और हिमाचल प्रदेश पर जम कर कहर बरसाया है वहीं चंडीगढ़ में भी इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. जहां जुलाई के महीने में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी वहीं अब इस बार मॉनसून सीज़न 2018 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.
पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ और आस पास के इलाकों में उमस और तड़कती धूप से लोग परेशान थे. ऐसे में रविवार की दोपहर लोगों को कुछ राहत मिली जब शहर के कुछ हिस्सों में मामूली ताे कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. मिली जानकारी के मुताबिक सुखना लेक, गाेल्फ रेंज और सेक्टर-17 के आसपास के इलाकों में तकरीबन ढाई घंटे तक तेज बारिश होती रही.
गौरतलब है कि इस साल मॉनसून सीचज में चंडीगढ़ में अब तक 985.8 एमएम बारिश हाे चुकी है जबकि मानसून सीजन में जून और सितंबर के बीच आमतौर पर 844.8 एमएम बारिश होती है, लिहाज़ा अब तक शहर में इस साल कोटे से 141 एमएम ज्यादा बारिश हाे चुकी है. बता दें कि अभी भी सीजन में 40 दिन बचे हुए हैं और माैसम विभाग के मुताबिक बारिश के दाे से तीन अच्छे स्पेल आने की उम्मीद है.
यदि ऐसा होता है तो इस साल माॅनसून सीजन की बारिश 2018 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 2018 में 995.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी और 2023 के मानसून सीज़न में अब तक 985.8 एमएम बारिश हाे चुकी है.
यहां यह बताना जरुरी है कि चंडीगढ़ में जुलाई के महीने में इस साल 738.7 एमएम बारिश दर्ज की गई थी जो कि सामान्य से 170 प्रतिशत ज्यादा थी. बता दें कि 1953 के बाद से 2023 का जुलाई का महीना अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला महीना बन गया है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की तैयारी!
(For more news apart from Chandigarh Monsoon Season 2023, Rain record News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)