How to apply for learning driving license in Chandigarh online? चंडीगढ़ भारत का एक प्रसिद्ध शहर है. यह भारतीय राज्यों पंजाब और हरियाणा की राजधानी है. शहर का अपना परिवहन विभाग है जो सार्वजनिक परिवहन प्रणाली और अन्य परिवहन संबंधी गतिविधियों के कुशल और प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करता है. हालांकि जब से सबकुछ ऑनलाइन हुआ है तो कुछ लोग यह जानना चाहते हैं कि चंडीगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, चंडीगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करा जा सकता है. चंडीगढ़ प्रशासन के परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है, जिससे शहर के निवासियों के लिए अब चंडीगढ़ में डीएल प्राप्त करना आसान हो गया है. 


भारत में मोटर चालित वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. यहां चंडीगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई है. 


How to apply for a learning driving license in Chandigarh online? 


Step 1: सबसे पहले परिवहन की वेबसाइट, https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं 


Step 2: वेबसाइट खुलते ही आपको ड्राइवर्स/लर्नर्स लाइसेंस पर क्लिक करना होगा 


Step 3: अपने राज्य का चयन करें 


Step 4: अगर लर्नर लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो Apply for Learner Licence और अगर डीएल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो Apply for Driving Licence पर क्लिक करें 


Step 5: आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे 


Step 6: फीस का भुगतान करें और उसकी रसीद को सभाल कर रखें 


Step 7: फॉर्म भरने के बाद रसीद लेकर RTO ऑफिस जमा करवाएं. 


Step 8: इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे आपको डीएल टेस्ट के समय प्रस्तुत करना होगा. 


Step 9: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट लें. यदि आप परीक्षा पास करते हैं, तो परीक्षक से अपनी फ़ाइल या रसीद प्राप्त करें. 


Step 10: फिर आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपको भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Viral Video: जब स्पीकर नायडू ने प्यार को लेकर पूछा सवाल, Raghav Chadha बोले, 'हां अच्छा होता है...'