Haryana News: पंचकूला के DC सुशील सारवान का हुआ तबादला, चुनाव आयोग जारी किए आदेश
IAS Sushil Sarwan: भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत पंचकूला DC सुशील सारवान तबादला हुआ है. हरियाणा सरकार ने सुशील सारवान को हटाए जाने के आदेश जारी किए.
Haryana News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई राज्यों में चुनाव आयोग (ECI) ने विभिन्न अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटा दिया है. वहीं, इसी कड़ी में अब पंचकूला DC सुशील सारवान को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद हरियाणा सरकार ने सुशील सारवान को पंचकूला DC पद से हटाए जाने का आदेश जारी किया.
Himachal Politics: जयराम ठाकुर ने ईद पर केवल मुस्लिम महिलाओं की 'फ्री' बस सेवा मिलने पर उठाया सवाल
वहीं, अब आप ये भी जान लीजिए कि ऐसा क्यों हुआ है. दरअसल, चुनाव आयोग को यह जानकारी मिली कि सुशील सारवान की तैनाती संसदीय क्षेत्र वाले गृह जिले में है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस पर हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी से जवाब मांगा. इस मामले में चीफ सेक्रेट्री हरियाणा ने इलेक्शन कमिशन हरियाणा को इस बात का जवाब भेजा है. जिसमें उन्होंने सुशील सारवान के बारे में कहा सुशील का गृह जिला पंचकूला नहीं अंबाला है. इसलिए इलेक्शन कमीशन का गृह जिले में लगाने का कानून उन पर लागू नहीं होता है.
हालांकि, अब चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार को उन्हें यहां से हटाने को कहा. ऐसे में अब नए डीसी के लिए सरकार की ओर से अफसरों का एक पैनल आयोग भेजा जाएगा. जिसके बाद पंचकूला DC पद नई नियुक्ति फाइनल होगी.
रिपोर्ट-रोहित बंसल