Sawan 2023 Special, Story of Saketri Shiv Mandir near Chandigarh in Hindi: हिंदू धर्म में भगवान शिव शंकर की पूजा करने के लिए सावन के महीने को सबसे उत्तम माना जाता है. इस दौरान शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है और इस बार सावन माह को बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस साल सावन एक नहीं बल्कि दो माह का होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा माना जा रहा है कि ये अद्भुद योग करीब 19 साल बाद बन रहा है. दरअसल, हिंदी विक्रम संवत 2080 में इस साल एक अधिक महीना पड़ रहा है, ऐसे में इस साल 12 महीने की बजाय कुल 13 महीने होंगे. इसके तहत सावन का महीना इस साल 30 नहीं बल्कि करीब 59 दिन का होने वाला है. 


ऐसे में बात करते हैं हरियाणा के पंचकुला में स्थित सकेतड़ी शिव मंदिर है की. बता दें कि सकेतड़ी में प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर मनसा देवी मंदिर से सिर्फ 5 किमी दूर है और चंडीगढ़ शहर से लगभग 20 किमी दूर स्थित है. इस मंदिर में भगवान शिव की मुख्य मूर्ति है और ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर 500 वर्षों से विद्यमान है. 


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में बारिश का तांडव! नाव की तरह पानी में बह गई स्कॉर्पियो!


गौरतलब है कि चंडीगढ़ के सकेतड़ी मंदिर का पुराना इतिहास भी रहा है, और इसी कारण हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. सकेतड़ी मंदिर की मान्यता के मुताबिक यहां पर भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए थे.  इतना ही नहीं बल्कि कहा जाता है कि पांडवों ने यहां पर पूजा अर्चना की थी. 


इसलिए इस मंदिर का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. ना सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी लोग माथा टेकने के लिए आते हैं. महाशिवरात्रि के त्योहार पर यहां की रौनक देखने लायक होती है. 


यह भी पढ़ें: SAD-BJP Alliance News: फिर हो सकता है अकाली दल और भाजपा का गठबंधन, हरसिमरत कौर बादल को मिल सकता है मंत्रालय 


(For more news apart from Sawan 2023 Special, Saketri Shiv Mandir Story in Hindi, stay tuned to Zee PHH)