Doctor Protest News: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आरजीकेएमसीएच) में एक ट्रेनी चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में डॉक्टर्स की हड़ताल शुक्रवार को 15वें दिन भी जारी रही, जिसके कारण पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्य पर लौटने की उच्चतम न्यायालय की अपील के बावजूद चिकित्सकों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया. कॉलेज के एक आंदोलनकारी चिकित्सक ने न्यूज एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, हम प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे.' 


ये भी पढ़ें- Doctor Murder Case में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा मेरा परिवार भी.


उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से कार्य पर लौटने की अपनी अपील एक बार फिर दोहराई और निर्देश दिए कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. अदालत ने कहा था कि न्यायाधीश और चिकित्सक हड़ताल नहीं कर सकते, क्योंकि वे जीवन और स्वतंत्रता से जुड़े मामलों से निपटते हैं. जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल से विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी आई है.


ये भी पढ़ें- Doctor Murder Case: शराब पीते हुए देखी पॉर्न, फिर महिला डॉक्टर के साथ किया रेप विरोध करने पर उतार दिया मौत के घाट


एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में कमी आई है, हालांकि हमारे वरिष्ठ चिकित्सक बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) और आपातकालीन इकाइयों में सेवाएं दे रहे हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग जूनियर चिकित्सकों के आंदोलन से अवगत हैं.' 


बता दें, सीबीआई सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच कर रही है. जूनियर चिकित्सक महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग के अलावा आरजीकेएमसीएच प्रशासन के कई अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं. राज्य सरकार ने आरजीकेएमसीएच के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएनएमसी) में नियुक्ति रद्द कर दी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम ने निर्णय की घोषणा करते हुए चिकित्सकों से कार्य पर लौटने का आग्रह किया. पुलिस ने नौ अगस्त की सुबह केएमसीएच के सेमिनार हॉल में ट्रेनी चिकित्सक का शव बरामद किया था.
 
(भाषा/यासिर शोभना)