राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच ऊना तक पहुंच गई है. कांगड़ा में मामला दर्ज होने के बाद तेजी से जांच शुरू कर दी गई. इसकी जद्द में ऊना जिले के कुछ पास हुए अभ्यर्थी भी आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि जांच में कुछ इनपुट मिले है, जिसके बाद से ऊना पुलिस भी सक्रिय हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- ऊना एसडीएम ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिड ले मील पर बच्चों से लिया फीडबैक


कुछ युवाओं को किया गया डिटेन


ऊना पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को थाने बुलाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है ताकि दूसरे लोगों की जानकारी को भी खंगाला जा सके. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर कांगड़ा के 3 अभ्यर्थियों से इनके कोई लिंक तो नहीं थे और क्या पेपर लीक मामले में इनकी भी कोई भूमिका है या नहीं है? पुलिस इस मामले में खुलकर कोई भी जानकारी नहीं दे रही है, लेकिन विभिन्न टीम बनाकर टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को जांच के दायरे में लिए जाने की जानकारी मिल रही है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने माना कि उन्हें कुछ इनपुट मिले हैं और उसी के आधार पर पूछताछ चल रही है. कुछ युवाओं को डिटेन किया गया है. 


ये भी पढ़ें- एक दिन में आखिर कितना पानी पीएं? भूल से भी न करें इससे ज्यादा सेवन


24 मार्च को आयोजित की गई थी परीक्षा


बता दें, इससे पहले पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसआईटी का गठन कर जांच के आदेश दे दिए थे. 27 मार्च 2022 को 1700 पदों के लिए पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों के 90 में से अप्रत्याशित 70 अंक आने से मामला उजागर हुआ था.


ये भी पढ़ें- खून बहने पर झूमने लगते हैं लोग..!सबसे अनोखा 'पत्थर बरसाने वाला मेला'


 


मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर लगाए ये आरोप
हिमाचल प्रदेश के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार पर पेपर लीक मामले को लेकर जोरदार शब्द प्रहार किया है. ऊना में एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेना भर्ती लिखित परीक्षा पिछले एक डेढ़ वर्ष से न होने और अब पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों को राजनीतिक संरक्षण दिए जाने की बात कही.


 


WATCH LIVE TV