ऊना एसडीएम ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिड ले मील पर बच्चों से लिया फीडबैक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1176848

ऊना एसडीएम ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिड ले मील पर बच्चों से लिया फीडबैक

एसडीएम के अचानक आने से सभी लोग हैरान रह गए. एसडीएम निधि पटेल ने काफी देर तक बच्चों से बातचीत की. इसके साथ ही बच्चों को दिए जा रहे भोजन को लेकर कई तरह के सवाल भी किए.

ऊना एसडीएम ने सरकारी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिड ले मील पर बच्चों से लिया फीडबैक

राकेश मल्ही/ऊना: सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील (mid day meal) को लेकर एसडीएम ऊना निधि पटेल (Dr. Nidhi Patel) ने आज सरकारी स्कूल (una government school) का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम निधि पटेल (UNA SDM Nidhi Patel) ने जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी स्कूल में जाकर वहां पर बच्चों को दिए जा रहे भोजन को चेक किया. इतना ही नहीं बच्चों से भी इसका फीडबैक लिया. इसके अलावा जिस जगह भोजन तैयार किया जाता है उस जगह का भी निरीक्षण किया. 

ये भी पढ़ें- एक दिन में आखिर कितना पानी पीएं? भूल से भी न करें इससे ज्यादा सेवन

इस दौरान स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम के अचानक आने से सभी लोग हैरान रह गए. एसडीएम निधि पटेल ने काफी देर तक बच्चों से बातचीत की. इसके साथ ही बच्चों को दिए जा रहे भोजन को लेकर कई तरह के सवाल भी किए. एसडीएम निधि पटेल ने बताया कि वे बच्चों को दिए जा रहे भोजन को लेकर निरीक्षण करने एक स्कूल में पहुंची थीं. जहां उन्होंने किचन का भी जायजा लिया और जो भोजन बच्चों को दिया जा रहा था उसको भी चेक किया. साथ ही बच्चों से भी भोजन को लेकर फीडबैक लिया. स्कूल में सभी प्रकार की उचित व्यवस्था होने और बच्चों को अच्छा भोजन दिए जाने से एसडीएम काफी खुश दिखाई दीं.

WATCH LIVE TV

Trending news