नितिका महेश्वरी/सिरसाः 4 साल पहले इन्ही दिनों में बाबा को साध्वी योन शोषण और छत्रपति हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था और सजा सुनाई गई थी. तारीख वही है. लेकिन, इस बार केस अलग है. राम रहीम इन दिनों साध्वी योन शोषण और छत्रपति हत्या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं, सिरसा डेरा प्रमुख रणजीत सिंह की हत्या मामले में आज अहम सुनवाई थी. पंचकुला CBI कोर्ट 26 अगस्त को फैसला सुना सकती है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में राम रहीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं. बलात्कारी गुरमीत राम रहीम समेत तत्कालीन डेरा प्रबंधक कृष्ण लाल, शूटर जसबीर, सबदिल और अवतार को मुख्य आरोपी माना गया है.


ये भी पढ़ेः हिमाचलः CM की अध्यक्षता में शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक, कोरोना बंदिशों को लेकर हो सकते ये बड़े बदलाव


हरियाणा CBI कोर्ट में चल रहा है मामला


खबरों की मानें तो 26 अगस्त को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने की संभावना है. इसी के साथ CBI पक्ष के वकील HPS वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हाईकोर्ट ने 27 अगस्त तक लगाई फैसले पर रोक.’ इसी के साथ रणजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने हाई कोर्ट से केस को किसी और जज को ट्रांसफर करने की मांग की है.


WATCH LIVE TV