Ananya Pandey Birthday: अभिनेत्री अनन्या पांडे बुधवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. 'ड्रीम गर्ल 2' अभिनेत्री को उनके खास दिन पर प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर परिवार, दोस्तों और मशहूर हस्तियों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, अनन्या को करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा और अथिया शेट्टी समेत अन्य सितारों ने बधाई दी है. 'सिंघम अगेन' की अभिनेत्री करीना कपूर ने बर्थडे गर्ल की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा 'सबसे चमकीला सितारा, डार्लिंग अनन्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं.


वहीं, बेबो करिश्मा कपूर ने अनन्या के साथ एक सेल्फी शेयर कर लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो, चमकते रहो' परिणीति ने स्टाइलिश तस्वीर शेयर की और शुभकामनाएं देते हुए लिखा 'मेरी प्यारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मजे करो.'


साथ ही अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने भी अभिनेत्री को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने जन्मदिन पार्टी की एक तस्वीर शेयर कर लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन. मैं तुमसे प्यार करती हूं.' इन सितारों के साथ ही अभिनेत्री को ओरी, शिल्पा शेट्टी, डायना पेंटी, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह समेत अन्य सितारों ने भी शुभकामनाएं दी.


अनन्या के कथित बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने उन्हें स्पेशल कहते हुए रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, खूबसूरत, तुम बहुत खास हो, आई लव यू एनी.' चंकी पांडे और भावना पांडे ने बेटी को प्यारे पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दी. अनन्या के बचपन के वीडियो को शेयर कर चंकी ने लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी सुपरस्टार' आपको ढेर सारा प्यार'. इस बीच एक्ट्रेस के काम की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में नेटफ्लिक्स थ्रिलर फिल्म 'सीटीआरएल' में नजर आई थीं. उन्होंने नेला अवस्थी की भूमिका निभाई थी. 


रिपोर्ट- आईएएनएस