Katrina Kaif Birthday: 39 की हुईं कैट, पति विक्की कौशल संग इस जगह कर रहीं सैलिब्रेट
Katrina Kaif Birthday: आज 16 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जन्मदिन है. वह शादी के बाद पति विक्की कौशल संग अपना जन्मदिन खास तरीके से सैलिब्रेट कर रही हैं.
Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और टैंलेट के लिए पहचान रखने वाली कैटरीना कैफ आज अपना 39वां जन्मदिन (Katrina Kaif 39th Birthday) सैलिब्रेट कर रही हैं. जी हां, आज 16 जुलाई को कैटरीफा कैफ का हैप्पी वाला बर्थ डे है. ऐसे में वह अपने जन्मदिन को और ज्यादा हैप्पी बनाने के लिए मालदीव पहुंच गई हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्मदिन स्पेशल लोकेशन में मनाएंगे.
ये भी पढ़ें- Sawan Somavar: सावन में इस शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन की प्राप्ति, जानें क्या हैं इसके नियम
बीते साल हुई थी शादी
कैटरीफ कैफ जन्मदिन से एक दिन पहले 15 जुलाई को पति विक्की कौशल के साथ मालदीव चली गई थीं. जहां वह आज अपना बर्थ डे सैलेब्रेट कर रही हैं. बताया जा रहा है कि कैटरीना के जन्मदिन में बॉलीवुड के भी कुछ सितारे नजर आएंगे. बता दें, 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी हुई थी. इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
इस फिल्म में नजर आएंगे कैट और विक्की
कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह आने वाली फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह 'टाइगर 3' में सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आएंगी. वहीं विक्की कौशल भी कुछ फिल्मों में काम कर रहे हैं. विक्की कौशल सारा अली खान के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे.
WATCH LIVE TV