Nimrit Kaur Ahluwalia news: एकता कपूर के इस बड़े ऑफर को निमृत कौर ने ठुकराया, कहा- `नहीं करना चाहती...`
ये तो सब जानते हैं कि जब एकता कपूर बिग बॉस 16 के घर में आई थी, तो उसने अपनी फिल्म `LSD-2` के लिए एक ऑडिशन लिया था.
Nimrit Kaur Ahluwalia on Ekta Kapoor's Lock Upp 2 news: बिग बॉस 16 के बाद सभी कंटेस्टेंट लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. जहां टीना दत्ता एक तेलुगु फिल्म में काम करने वाली है, वहीं खबरें आ रही हैं की प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को सलमान खान अपनी फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में लॉन्च कर सकते हैं. इस दौरान निमृत कौर अहलूवालिया से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि उसने एकता कपूर के एक बड़े ऑफर को ना कर दी है.
ये तो सब जानते हैं कि जब एकता कपूर बिग बॉस 16 के घर में आई थी, तो उसने अपनी फिल्म 'LSD-2' के लिए एक ऑडिशन लिया था जिसमें निमृत कौर ने एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'LSD-2' में लीड एक्टर के तौर पर अपनी जगह बनाई थी.
Nimrit Kaur Ahluwalia on Ekta Kapoor's Lock Upp 2 news:
अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इसके अलावा एकता कपूर ने निमृत को उनका रियलिटी शो 'लॉक अप' का सीजन 2 ऑफर किया था लेकिन निमृत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. बताया जा रहा है कि निमृत का कहना है कि वह लगातार ऐसे रियलिटी शो नहीं करना चाहती है.
इस दौरान कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के अलावा निमृत कौर अहलूवालिया भी एकता कपूर के नागिन सीजन 7 में नजर आ सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Urfi Javed photos: उर्फी जावेद की नई तस्वीरें देख लोग हैरान, कहा "पूरे कपड़े! यह तो चमत्कार हो गया"
बता दें कि 'छोटी सरदारनी' की एक्ट्रेस जल्द ही एकता कपूर की फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर का रियलिटी शो लॉक अप इस बार ओटीटी पर नहीं, बल्कि टीवी पर रिलीज़ होगा.
यह भी पढ़ें: फैंस को हंसी से लोट-पोट करने के लिए Hera Pheri 3 की शूटिंग हुई शुरू, फिर से नजर आएंगे वही स्टार