Boman Irani Birthday: 42 साल की उम्र में की एक्टिंग शुरू, इन 5 रोल्स ने बदली बोमन ईरानी की जिंदगी!

अभिनय की दुनिया में कभी कॉमेडी तो कभी गंभीर किरदारों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले अभिनेता बोमन ईरानी का आज जन्मदिन है. 42 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले बोमन ने कुछ ही समय में दर्शकों का दिल जीत लिया.

राज रानी Mon, 02 Dec 2024-11:24 am,
1/5

3 इडियट्स का वायरस

बोमन के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक 'थ्री इडियट्स' में वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ ​​'वायरस' है. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में बोमन के किरदार ने सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म में एक्टर ने एक कॉलेज प्रिंसिपल का किरदार निभाया था, जो अपने पुराने अंदाज में बच्चों को पढ़ाना पसंद करता है. हालांकि, ये बच्चे मिलकर अपना हृदय परिवर्तन करते हैं.

 

2/5

मुन्नाभाई एमबीबीएस डॉ. अस्ताना

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में संजय दत्त को आइकॉनिक बनाने वाले डॉ. अस्थाना को कोई कैसे भूल सकता है? 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' 2003 में रिलीज हुई थी. एक बेटी के पिता और एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर अस्थाना पूरी फिल्म में मुन्ना की अजीब गतिविधियों का शिकार बन जाते हैं.

 

3/5

लगे रहो मुन्ना भाई से लकी सिंह

बोमन ईरानी ने संजय दत्त के साथ कई फिल्में की हैं. इन्हीं में से एक है 'लगे रहो मुन्ना भाई'. यह फिल्म 2006 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 'लकी सिंह' किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया. बोमन ईरानी ने इस किरदार को इतने अच्छे से निभाया कि थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

 

4/5

जॉली एलएलबी के वकील राजपाल

'जॉली एलएलबी' में बोमन ईरानी ने एक चालाक वकील की भूमिका निभाई थी. 2013 की फिल्म में बोमन ने वकील राजपाल की भूमिका निभाई. आज भी लोग यूट्यूब पर राजपाल और जगदीश त्रिपाठी की बहस को बार-बार देखते हैं.

 

5/5

खोसला का घोसला के खुराना

'खोसला का घोसला' का खुराना दिल्ली का एक शातिर बिजनेसमैन है, जो आम नागरिकों को आसानी से धोखा दे देता है. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बोमन का किरदार 'खुराना' जमीन हड़पने वाले बिल्डर के रूप में मशहूर था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन बोमन ईरानी का किरदार आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link