karishma kapoor birthday: 48 की हुईं एक्ट्रेस, इस उम्र में बिखेरती हैं करिश्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का आज 25 जून को जन्मदिन है. करिश्मा कपूर आज 48 साल की हो गई हैं. करिश्मा इस उम्र में भी काफी ग्लैमरस दिखती हैं. यहां देखें उनकी खास अंदाज.
करिश्मा ने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. उन्होंने बहुत जल्द अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था.
उन्होंने साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्में की. करिश्मा कपूर को फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' और 'राजा बाबू' से काफी लोकप्रिता मिली थी.
करिश्मा को उनके काम के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया. करिश्मा को 4 से भी ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं.
उन्होंने राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, राजा बाबू, हम साथ-साथ हैं, कूली नंबर वन, अनाड़ी, अंदाज अपना-अपना, जीत, दुल्हन हम ले जाएंगे, हीरो नंबर वन, बीवी नंबर वन, जिगर, मेरे जीवन साथी, जुड़वां, आशिकी, हां मैने भी प्यार किया, फिजा, साजन चले ससुराल और हसीना मान जाएगी जैसी कई सफल फिल्में की हैं.