Sameer Khakhar Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood news) से इन दिनों एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही हैं. कुछ समय पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish kaushik death) का निधन हो गया, जिसके बाद हर कोई स्तब्ध था. इनके बाद होली के अलगे दिन ही बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां (Madhuri dixit mother death) का निधन हो गया और अब अभिनेता समीर खखर (Sameer Khakhar dies) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई तरह की बीमारियों से थे पीड़ित
बताया जा रहा है कि समीर खखर काफी समय से कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे. बीते दिन मंगलवार को उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें बोरीवली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने बुधवार सुबह करीब साढे चार बजे 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. 


ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit Mother death: 91 साल की उम्र में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां का निधन


स्कूल की बिल्डिंग पूरी करवाने के लिए शुरू किया था थिएटर
बता दें, समीर खाखर का थिएटर से पुराना रिश्ता रहा. उनकी कलाकारी और किरदार दर्शकों को भी खूब पसंद आया. वैसे तो आमतौर लोग अपना शौक पूरा करने के लिए थिएटर करते हैं, लेकिन समीर खाखर ने चंदे की मदद से स्कूल की बिल्डिंग पूरी करवाने के लिए थिएटर करना शुरू किया. 
उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म 'जवाब हम देंगे' से हुई. 


इन टीवी शो में किया काम
इसके बाद उन्होंने परिंदा, मेरा शिकार, नफरत की आंधी, शहंशाह और गुरु जैसी कई फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने श्रीमान-श्रीमती, सर्कस, नया नुक्कड़ जैसे कई टीवी शो में भी काम किया. अक्सर आपने सुना भी होगा कि लोग रातो-रात स्टार बन जाते हैं बस कुछ ऐसा ही समीर खाखर के साथ भी हुआ. 


इस किरदार से मिली फेम
उन्हें टीवी सीरियल 'नुक्कड़' में मिले किरदार खोपड़ी से खूब प्रसिद्धि मिली. दर्शकों को उनका ये किरदार इतना पंसद आया कि इसके बाद उन्हें कई प्रोजेस्ट्स मिलने लगे. बता दें, 'नुक्कड़' का टेलीकास्ट 1986-87 में दूरदर्शन पर किया गया था, जिसे सईद अख्तर मिर्जा और कुंदन शाह ने डायरेक्ट किया था. 


WATCH LIVE TV