Yo Yo Honey Singh: भारतीय रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना बड़ा भाई बताया.  इसके साथ ही कहा कि वह पंजाब का गौरव हैं. बता दें, हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे सोनू के बगल में खड़े हैं. रैपर ने अपने कैप्शन में लिखा, "मेरे बड़े भाई सोनू सूद आप 'पंजाब का गौरव'है. बता दें, सोनू सूद का जन्म 1973 में पंजाब के मोगा में हुआ था और उनकी परवरिश नागपुर में हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनी सिंह की बात करें तो वह डांसिंग दिवा नोरा फतेही के साथ मिलकर "पायल" नामक म्यूजिक वीडियो बना रहे हैं. 17 नवंबर को निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर जारी किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "अगली बड़ी चीज का समय आ गया है. टीजर में नोरा और हनी दोनों ही खास लग रहे हैं. जिससे इसकी रिलीज को लेकर फैंस में उत्साह बढ़ गया है. 



इससे पहले यो यो हनी सिंह ने गाने से कुछ सीन शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो को -3 डिग्री सेल्सियस के तापमान में फिल्माया है. उन्होंने नोरा की लगन की तारीफ करते हुए उन्हें "बेहद मेहनती" बताया. 


वहीं, "पायल" नोरा का हनी सिंह के साथ पहला सहयोग है. यह उत्साहित करने वाला ट्रैक 18 नवंबर को रिलीज होने वाला है और यह सिंह के बहुप्रतीक्षित एल्बम 'ग्लोरी' से है. वहीं, सोनू सूद ने इस महीने की शुरुआत में उत्तराखंड में एक छोटे से ढाबा का भी समर्थन किया था. एक्टर ने स्थानीय ढाबा मालिकों के एक समूह के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. 


क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, आज हम अलवर में हैं और यहां से हम वृंदावन जा रहे हैं. ये हमारे भाई हैं जो उत्तराखंड से यहां खड़े हैं और ये एक ढाबा चलाते हैं, जहां उन्होंने 70 लोगों को रोजगार दिया है. हमेशा कहा जाता है कि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छा खाना बनाते हैं.


एक्टर ने आगे कहा, वे सभी अपना घर-बार छोड़कर यहां काम करने आए हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं.  सभी उत्तराखंडवासी मेहनत करते रहें और चेहरों पर मुस्कान लाते रहें. वहीं, 51 वर्षीय अभिनेता आगामी एक्शन से भरपूर थ्रिलर "फतेह" के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें, इस थ्रिलर में नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज हैं. जी स्टूडियो और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. 


रिपोर्ट- आईएएनएस