Farmer Protest News: संसद का घेराव करने के लिए निकले किसान महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा हो गए हैं. यहां से वह अब दिल्ली की तरफ कूच करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन महज 100 मीटर आगे जाते ही पुल‍िस ने किसानों को रोक दिया और वे वहीं धरने पर बैठ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रक और क्रेन लगाकर अवरोध किया खड़ा
पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को महामाया के पास दोनों तरफ से बंद कर दिया है. आरएएफ और वज्र वाहन लगाकर दलित प्रेरणा स्थल के पास रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. इसके अलावा महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक की सड़क को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास ट्रक और क्रेन लगाकर अवरोध खड़ा कर द‍िया है, ताकि किसान अपना ट्रैक्टर लेकर आगे न बढ़ पाएं.


CM सुखविंदर सिंह सूक्खू ने 13 करोड़ की लागत से बने ढली बस स्टैंड का किया उद्घाटन


किसानों पर ड्रोन के जरिए रखी जा रही निगरानी 
इसके अलावा पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है और सेक्टर 18 की तरफ से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को मोड़ा जा रहा है. ग्रेटर नोएडा जाने वाले रूट को सेक्टर 18 से डायवर्ट किया गया. वहीं नोएडा से दिल्ली जाने वाला रूट सेक्टर 94 से डायवर्ट कर दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रोन के जरिए क‍िसानों की निगरानी की जा रही है. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. नोएडा पुलिस की कोशिश है कि किसानों को किसी भी तरीके से बॉर्डर तक न पहुंचने दिया जाए.


गौरतलब है कि रव‍िवार को हुई वार्तालाप के फेल हो जाने के बाद किसानों ने दिल्ली में संसद घेराव करने का निर्णय लिया था. ग्रेटर नोएडा से भी ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों से निकले किसान अब महामाया फ्लाईओवर पर पहुंच गए हैं. धीरे-धीरे किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.


(आईएएनएस)


WATCH LIVE TV