Haryana Cabinet Minister List: मुख्यमंत्री नायब सैनी इन 12 विभागों का संभालेंगे जिम्मा, अनिल विज को मिले ये विभाग
Haryana Cabinet Minister List: हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के तीन बाद रविवार को विभागों का आवंटन किया गया. सभी मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
Haryana Cabinet Minister List: हरियाणा में 05 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हुआ था, जबकि 08 अक्टूबर को चुनावों का रिजल्ट जारी किया गया था. राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 17 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी समेत कई बड़े राजनीतिक नेता शामिल हुए थे. इस दौरान नायब सैनी ने हरियाणा के सीएम के लिए शपथ ग्रहण की थी. इसके बाद रविवार को मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संभालेंगे ये विभाग
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह एवं वित्त सहित प्रमुख विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. नायब सैनी 12 विभागों का जिम्मा संभालेंगे. नायब सैनी गृह एवं वित्त के अलावा योजना, आबकारी एवं कराधान, नगर एवं ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, आपराधिक जांच, कानून एवं विधायी और आवास जैसे विभागों का प्रभार संभालेंगे.
Kashmir में शिविर पर हुए आतंकी हमले को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा...
राव नरबीर सिंह को उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा विभाग का जिम्मा मिला है. विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किए गए हैं जबकि अरविंद शर्मा जेल और सहकारिता विभाग का जिम्मा संभालेंगे. श्याम सिंह राणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का जिम्मा संभालेंगे, जबकि रणबीर गंगवा को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आवंटित किया गया है.
वहीं, कृष्ण कुमार बेदी के पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग है जबकि श्रुति चौधरी के पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार होगा. अन्य मंत्रियों में कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत व खान एवं भूविज्ञान विभाग आवंटित किए गए हैं.
Shimla Masjid Vivad: वक्फ बोर्ड ने संजौली मस्जिद की 3 मंजिल हटाने की दी मंजूरी
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि राज्य मंत्री गौरव गौतम (स्वतंत्र प्रभार) युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता और खेल विभाग का प्रभार संभालेंगे. आदेश में कहा गया है कि हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभाग आवंटित किए हैं.
WATCH LIVE TV