PM Svanidhi Yojana: देश में कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों के रोजगार चले गए. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों से लेकर ऐसे कई मजदूर थे जिनके लिए अपना घर चलाना भी बेहद मुश्किल हो गया. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi scheme) की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत सड़क किनारे छोटे-मोटे कारोबारियों को 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है ताकि इन लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके, लेकिन अब इस स्कीम में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पीएम स्वनिधि योजना?


पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार (Central government) द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके तहतच उन रेहड़ी-पटरी, ठेला लगाने वाले और स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ दिया जाता है जिनके कोरोना महामारी के दौरान रोजगार चले गए. ऐसे में सरकार इन लोगों को 10,000 रुपए तक का लोन देती है. इसके साथ ही समय से लोन का भुगतान करने पर ब्‍याज में 7 फीसदी के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है. इतना नहीं अगर आप डिजिटल लेन-देन करते हैं तो आपको कैशबैक की सुविधा भी दी जाती है.


ये भी पढ़ेंः PM किसान सम्मान निधि योजना में किया गया बड़ा बदलाव, 11वीं किस्त आने से पहले कर लें यह काम


अब 24 मार्च तक ही मिलेगा योजना का लाभ


गौरतलब है कि इस योजान का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जो साल 2022 यानी कोरोना महामारी से पहले रेहड़ी लगाने या फेरी का काम करते थे, लेकिन अब इस स्कीम का फायदा केवल 24 मार्च 2022 तक ही मिल पाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपना नया काम शुरू करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस स्कीम के लिए अप्लाई कर दें.


ये भी पढ़ेंः QR Code से हो सकता है बड़ा फ्रॉड, इस बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट


ऐसे कर सकते हैं अप्लाई


पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए एप्लीकेंट को किसी भी सरकारी बैंक में जाना होगा. वहां जाकर एक फॉर्म भर कर जमा होगा. इसके साथ ही एप्लीकेंट को आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक अकाउंट नंबर देना होगा. इसके अलावा आप पीएम स्वनिधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV