PM किसान सम्मान निधि योजना में किया गया बड़ा बदलाव, 11वीं किस्त आने से पहले कर लें यह काम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1104158

PM किसान सम्मान निधि योजना में किया गया बड़ा बदलाव, 11वीं किस्त आने से पहले कर लें यह काम

केंद्र सरकार ने देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत अब तक देश के लाखों किसान को लाभ मिल चुका है.

PM किसान सम्मान निधि योजना में किया गया बड़ा बदलाव, 11वीं किस्त आने से पहले कर लें यह काम

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत अब तक देश के लाखों किसान को लाभ मिल चुका है. गौरतलब है कि इस स्कीम के अंतर्गत अभी तक किसानों के खातों में 10 किस्त ट्रांसफर (10th installment) की जा चुकी हैं और जल्द ही 11वीं किस्त (11th installment) आने की भी संभावना है. ऐसे में अगर आप भी योजना का लाभ लेने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल 11वीं किस्त आने से पहले इस योजना में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

यह है नया नियम

बता दें अब इस स्कीम में स्टेट्स चैक करने का तरीका पूरी तरह बदल चुका है. अब तक आप पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर अपने मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर के जरिए स्कीम का स्टेट्स चेक कर लिया करते थे, लेकिन अब नए नियम के मुताबिक ऐसा नहीं होगा. दरअसल इस तरीके से स्टेट्स चेक करने पर आपकी पर्सनल डीटेल किसी दूसरे तक पहुंच जाती थी.

WATCH LIVE TV

इसी को देखते हुए अब इसमें बदलाव किया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए केंद्र सरकार ने अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए आप अपने पास के ही किसी सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठकर भी इस काम को कर सकते हैं.

ऐसे करें स्टेट्स चेक

वहीं अगर आप अपनी इस स्कीम का स्टेट्स चेक करना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर होगा. यहां आपको 'Farmers Corner' ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें जाकर ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा. यहां आधार या बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आपने आधार पर क्लिक किया है तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और अगर बैंक अकाउंट पर क्लिक किया है तो अपना बैंक अकाउंट भरकर 'Get Data' पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको अपना स्टेट्स पता चल जाएगा.

Trending news