QR Code से हो सकता है बड़ा फ्रॉड, इस बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1104274

QR Code से हो सकता है बड़ा फ्रॉड, इस बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट

बैंक ने अपने कस्टमर को सावधान करते हुए कहा है कि अगर आपको अचानक किसी अंजान व्यक्ति की ओर से QR कोड आता/मिलता है तो भूलकर भी उसे स्कैन न करें या फिर कोई भी आपको पैसे रिसीव करने के लिए भी QR कोड भेजे तो भी उसे स्कैन न करें

QR Code से हो सकता है बड़ा फ्रॉड, इस बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट

नई दिल्ली: आज के डिलीटल दौर में जहां सब कुछ काफी आसान हो गया है वहीं साइबर फ्रॉड (cyber fraud) भी काफी हद तक बढ़ गया है. हैकर्स (hacker) इतने शातिर हो गए हैं कि वो कहीं भी बैठकर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं. बीते कुछ सालों में मोबाइल के क्यूआर कोड (QR Code) से सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए अब देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है.

QR कोड को लेकर बड़ा अपडेट

बैंक ने अपने कस्टमर को सावधान करते हुए कहा है कि अगर आपको अचानक किसी अंजान व्यक्ति की ओर से QR कोड आता/मिलता है तो भूलकर भी उसे स्कैन न करें या फिर कोई भी आपको पैसे रिसीव करने के लिए भी QR कोड भेजे तो भी उसे स्कैन न करें. अगर आपने गलती से भी उसे स्कैन कर लिया तो आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. UPI पेमेंट करने के दौरान सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें.

ये भी पढ़ेंः यात्री कृपया ध्यान दें: अब आसानी से बुक हो जाएगा तत्काल टिकट, नहीं होना पड़ेगा परेशान

ऐसे होता है  QR कोड से फ्रॉड

SBI के मुताबिक QR कोड का इस्तेमाल हमेशा पैसे ट्रांसफर करने के लिए होता है. पैसे लेने के लिए कभी भी QR कोड का इस्तेमाल नहीं होता. QR कोड स्कैन करने पर आपके पास एक मैसेज आता है जिसमें आपको इस बात की जानकारी दी जाती है कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर हुए हैं. SBI ने कहता है कि किसी भी भुगतान से पहले यूपीआई आईडी (UPI ID) को वेरिफाई कर लें और सेफ्टी नियमों को फॉलो करें.

इन बातों का रखें ध्यान

1. बता दें UPI पिन का इस्तेमाल केवल पैसे ट्रांसफर के लिए होता है.

2. पैसे ट्रांसफर करने से पहले हमेशा अपना नाम, मोबाइल नंबर और UPI ID वेरिफाई कर लें.

3. UPI PIN को किसी से शेयर न करें.

4.  पैसे ट्रांसफर करते वक्त स्कैनर का सही से इस्तेमाल करें.

WATCH LIVE TV

Trending news