Kolkata महिला डॉक्टर मर्डर केस को लेकर MHA का बड़ा फैसला, राज्यों के पुलिस बलों को हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और फिर उसकी हत्या के विरोध में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों के विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर सभी राज्यों के पुलिस बलों को हर दो घंटे में
Kolkata Doctor Murder Case: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और फिर उसकी हत्या के विरोध में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों के विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर सभी राज्यों के पुलिस बलों को हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
राज्य पुलिस बलों को भेजे गए संदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शनों के मद्देनजर सभी राज्यों की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जानी चाहिए. पुलिस बलों को शुक्रवार को भेजे गए संदेश में कहा गया, 'कृपया इस संबंध में कानून और व्यवस्था की स्थिति की हर दो घंटे की रिपोर्ट आज चार बजे से फैक्स/ ईमेल/ व्हाट्सऐप द्वारा गृह मंत्रालय नियंत्रण कक्ष (नयी दिल्ली) को भेजी जाए.
ये भी पढे़ं- Doctor Murder Case: शराब पीते हुए देखी पॉर्न, फिर महिला डॉक्टर के साथ किया रेप विरोध करने पर उतार दिया मौत के घाट
'गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस बलों को फैक्स और व्हाट्सऐप नंबर व ईमेल आईडी भी उपलब्ध कराई है, जिस पर हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट भेजी जाएगी. देश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं. प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की जांच के लिए एक केंद्रीय कानून बनाने, अन्य मांगों के अलावा अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने पर जोर दे रहे हैं.
वहीं, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इसे लेकर शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पुलिस ने 'तृणमूल कांग्रेस के गुंडों' के साथ मिलकर इस मामले से संबंधित सबूत नष्ट करने की साजिश रची. केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार पर इस मामले को ठीक से नहीं संभाल पाने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढे़ं- Himachal Pradesh News: महिला डॉक्टर की हत्या मामले में नहीं रुक रहा विरोध प्रदर्शन
उन्होंने अपनी ही विफलताओं के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा मार्च निकाले जाने की आलोचना करते हुए इसे दिखावा मात्र करार दिया और अपराधियों और बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विषय को प्रमुखता से उठाया. देवी की यह टिप्पणी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार एवं उसकी हत्या और वहां बाद में हुई तोड़फोड़ की पृष्ठभूमि में आई है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस 'तृणमूल गुंडों' के साथ इस मामले से संबंधित सबूतों को नष्ट करने की साजिश में शामिल थी. उन्होंने इस मामले के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान अज्ञात गुंडों द्वारा अस्पताल में की गई तोड़फोड़ का जिक्र करते हुए यह बात कही. देवी ने कहा, 'एक महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार सरकार की अक्षमता और असंवेदनशीलता का प्रमाण है.
(भाषा/प्रीति सुरेश)