पंजाब से हिमाचल जा रही गाड़ी का मंडी में सड़क हादसा,7 लोगों की मौत,PM ने जताया दुख
लुधियाना से मंडी जा रहे थे मज़दूर
संदीप सिंह/मनाली : हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में 7 लोगों को मौत हो गई। घटना मंडी के पुलघराट इलाके में हुई जहां बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन थी जिसके कारण मजदूरों को ले जा रही है पिकअप वैन सुकेत खड्ड में गिर गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए सातों मजदूर लुधियाना से मंडी में काम करने आए थे।
ये सभी मजदूर बिहार के कटिहार के रहने वाले थे। हालांकि बताया जा रहा है कि जीप चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। जीप चालक नगरोटा बगवां का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। वहीं मंडी में हुए इस हादसे को लेकर PM मोदी ने भी दुख जताया है..पीएम ने ट्वीट करके लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं