PAN- Aadhaar Linking Benefits: आधार कार्ड हमारे जीवन में कितना जरूरी है ये हम सभी तो अच्छे तरह से जानते ही हैं. वहीं, ये भी है कि आपको पैन से आधार को लिंक करना भी जरूरी हो गया है. जिसे जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. ऐसे में अगर आप आधार और पैन को 31 मार्च से पहले ही लिंक कर लेते हैं तो आपको कई फायदे मिल सकते हैं. वहीं अगर आप पैन को आधार से लिंक करने में असफल रहते हैं तो हो सकता है कि आपका पैन कार्ड कैसिंल यानी रद्द कर दिया जाए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल वासियों को CM सुक्खू का तोहफा, अब अस्पतालों में जनता को भीड़भाड़ से मिलेगी निजात


सरकार ने आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तय की है. इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया जा सकता है. वहीं आपको हो सकता है कि पैन कार्ड को ​आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1000 रुपये का चार्ज भी देना पड़ जाए.  


नवरात्रि में मां अंबे की पूजा करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, घर में परेशानियां होंगी दूर!


अब आपको बताते हैं, पैन को आधार से लिंक करने के फायदे क्या हैं. बता दें, पैन को आधार से लिंक करने की बात आती है तो इसके कई फायदे हैं, क्योंकि ये दोनों आपके बैंक खाते खोलने के लिए केवाईसी के लिए महत्वपूर्ण हैं. ये इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए भी काम आता है. 
आधार कार्ड सभी ट्रांजैक्शन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार और पैन को जोड़ने से आयकर विभाग को सभी ट्रांजैक्शन का ऑडिट ट्रेल मिलता है. आधार कार्ड के इस्तेमाल से अन्य दस्तावेजों की जरूरत काफी हद तक कम हो गई है. वहीं, आधार कार्ड पहचान प्रमाण और पता प्रमाण के रूप में भी काम आता है. साथ ही आधार-पैन लिंकिंग से फ्रॉड की समस्या भी दूर होती है. 


Watch Live