AAP Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 54 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट
AAP Candidate List: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) 12 नवंबर को होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी (Himachal AAP Candidate List) लिस्ट जारी कर दी है.
Himachal Vidhansabha AAP Candidate List: हिमाचल प्रदेश में 12 नंवबर को होने वाले विधानसभा (Himachal Chunav) चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दूसरी (Himachal AAP Candidate List) लिस्ट बुधवार देर रात जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 54 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
जानें किस सीट पर किसे मिला टिकट(aap second candidate list)
चुराह से नंद कुमार जरयाल, भरमौर से प्रकाश चंद भारद्वाज, चंबा से शशि कांत, डलहौजी से मनीष सरेन, नुरपूर से मनीषा कुमारी, इंदौरा से जगदीश बग्गा, ज्वाली से कैप्टन बलदेव राज, देहरा से मनीष धीमान, जसवां परागपुर से साहिल चौहान, ज्वालामुखी से होशियार सिंह, जयसिंहपुर से संतोष कुमार, सुलह से रविंद्र सिंह रवि, कांगड़ा से राज कुमार जसवाल, शाहपुर से अभिषेक ठाकुर, धर्मशाला से कुलवंत राणा, पालमपुर से संजय भारद्वाज, मनाली से अनुराग प्रार्थी, कुल्लू से शेर सिंह, बंजार से नीरज सैणी, आनी से इंद्र पॉल, करसोग से भगवंत सिंह, सुंदरनगर से पूजा ठाकुर, नाचन से जाबना चौहान, सिराज से गीता नंद ठाकुर, जोगेंद्रनगर से रवि पॉल सिंह, धर्मपुर से राकेश मल्होत्रा, मंडी से श्याम लाल, बल्ह से ताराचंद भाटिया, भोरंज से रंजनी कौशल, सुजानपुर से अनिल राणा, हमीरपुर से सुशील कुमार, बडसर से गुलशन सोनी, नादौन से शैंकी ठुकराल, हरोली से रविंद्र पॉल सिंह मान, ऊना से राजीव गौतम, कुटलैहड़ से अनिल मनकोटिया, झंडूता से सुधीर सुमन, घुमारवीं से राकेश चौपड़ा, बिलासपुर से अमर सिंह चौधरी, नैनादेवी से नरेंद्र ठाकुर, अर्की से जीतराम शर्मा और नालगढ़ से धर्मपाल चौहान को टिकट मिला है.
बता दें, इसके पहले 20 सितंबर को आप ने 4 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. आम आदमी पार्टी द्वारा इस लिस्ट में फतेहपुर विधानसभा सीट से डॉक्टर राजन सुशांत को, नगरौटा से उमाकांत डोगरा को, लाहौल स्पीति से सुदर्शन जसपा और श्री पावंटा साहिब से मनीष ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है.
12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा (Himachal Chunav) के चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट पर एक ही फेज में मतदान होंगे. ऐसे में चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है.
वहीं, 17 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. जिसके लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे में सोमवार से 25 अक्टूबर तक तमाम पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं.
Watch Live