Akshay Kumar News: स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, कहा- `दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी`
Akshay Kumar Latest News: बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है. यानी की अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक हो गए हैं.
Akshay Kumar News: भारतवासी आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन यानी अभिनेता अक्षय कुमार ने एक फोटो शेयर की है. जिसके बाद से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. बता दें, एक्टर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है. यानी की अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक हो गए हैं.
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर गृह मंत्रालय की एक फाइल की फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें नागरिकता देने से जुड़े कागज़ात दिखाई दे रहे हैं.
आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हर व्यक्ति जोश और उत्साह से भरा हुआ है. बॉलीवुड में भी हर कोई स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्सुक दिखें.
वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के इस पोस्ट के बाद उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से एक्टर ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. जानकारी के लिए बता दें, अक्षय पहले कनाडाई नागरिक थे, जिसके कारण उन्हें हमेशा ही आलोचना का सामना करना पड़ता था.
हालांकि, एक्टर ने कुछ साल पहले मीडिया में बात करते हुए कहा कि, वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे. ऐसे में अब उन्हें नागरिकता मिलने अब ना केवल अक्षय पूरी तरह से भारत के नागिरक बने हैं, बल्कि अब वो वोट भी दे सकते हैं.
भारत की नागरिकता मिलने के बाद भारत की नागरिकता वापस पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं हाल की बात करें, तो उनकी फिल्म ओएमजी-2 11 अगस्त को रिलीज हुई है. जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है.