Amarnath Yatra के दौरान ये आतंकी कर सकता है हमला, सुरक्षा एजेंसियों के पास आ रहे इनपुट
Amarnath Yatra News: एक जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा के दौरान हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इनमें से लगभग 3 हजार कैमरा पाकिस्तान से सटे इलाकों में लगे हैं.
Amarnath Yatra News: एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है जो लगभग 62 दिन तक चलेगी. इस यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. ऐसे में यहां आतंकी हमलों को लेकर भी ड़र का माहौल बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस बॉर्डर से लेकर जम्मू तक हर गतिविधि पर नजर रखेगी.
पाकिस्तान से सटे इलाकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा
इसके लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने लोगों की मदद से पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा का एक डाटा बैंक तैयार किया है. इस डाटा बैंक में 10,295 कैमरा का डाटा है. ये कैमरे पूरे जम्मू शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों के घरों, दफ्तरों और हर चौक पर लगे हैं, जिसमें 3 हजार के आस- पास कैमरा पाकिस्तान से सटे इलाकों में लगे हैं. इस काम के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के डीएसपी को इस डाटा को इकट्ठा करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने घर-घर जाकर इस डाटा को इकट्ठा किया.
सुरक्षा एजेंसियों के पास आ रहे इनपुट
इस डाटा के इकठ्ठा होने से अब पुलिस को बॉर्डर के रास्ते होने वाली घुसपैठ, आतंकी वारदात या फिर कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति में आसानी से उस इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरा तक पहुंच कर किसी भी वारदात की जानकारी मिल जाएगी. खास तौर पर अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के पास लागतार इनपुट आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Cannabis Tree: भांग के पौधे में नशे के अलावा भी मौजूद हैं बहुत से गुण
किसे मिली आतंकी हमला करने की जिम्मेदारी
जम्मू से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर के दूसरी तरफ पाकिस्तान में कई आतंकी लॉन्च पैड एक्टिव हैं जो अमरनाथ यात्रा से पहले घुसपैठ कर बड़ा हमला करने की फिराक में है. इस तरह के इनपुट भी हैं कि एक बार फिर PoK में बैठे आतंकी अमीन भट उर्फ खुबैब और रफीक नई को आतंकी हमला करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे लेकर सुरक्षाबल पहले से ही अलर्ट हैं.
15 जून से पहले तैयारियां पूरी करने के दिए गए निर्देश
इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा अमरनाथ यात्रा से पहले इकठ्ठा किया गया सीसीटीवी कैमरा का डाटा सुरक्षा को पुख्ता बनाने में बड़ा रोल अदा करेगा. 1 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर जम्मू के बेस कैंप यात्री निवास भगवती नगर में भी तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. यात्रा की तैयारियों को 15 जून से पहले ही पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Tourism news: धर्मशाला-शिमला का सफर हुआ महंगा!
इस बार खास होगी अमरनाथ यात्रा
बता दें, 9 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने निर्देश दिए थे कि अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच इस बार उम्मीद है कि 62 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग कोनों से पहुंचेंगे, इसलिए इस बार यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार खास तैयारियों में जुटी है.
WATCH LIVE TV