अरविंदर सिंह/हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धाड, चोलथरा, कुज्जाबल्ह, व टीहरा का तुफानी दौरा किया. साथ ही छोटी जनसभाओं को संबोधित करने के साथ -साथ लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना.  उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों व्याख्यान किया वहीं प्रदेश कांग्रेस सरकार पर अपने वायदों से मुकरने का आरोप भी लगाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 KKR VS GT LIVE Streaming: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लाइव मैच कब, कहां और कैसे देखें


पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस द्वारा निकाली गई रैली पर मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 60 साल तक जिस कांग्रेस ने देश पर राज किया , उसका संवैधानिक संस्थओं पर विश्वास नहीं है. मुख्यमंत्री बताएं कि राहुल गांधी को किस बात का अहंकार है. मुख्यमंत्री क्यों राहुल गांधी द्वारा ओबीसी का अपमान किए जाने का समर्थन कर रहे हैं.  पहले भी सजा याफता होने पर 15 सांसदों और मुख्यमंत्रियों को अपने पद से हटना पड़ा था, तो राहुल गांधी के नियम अलग से क्यों. 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाए सुरत गुजरात में घूम रहे हैं.  राहुल गांधी को न्यायालय के आदेश पर राजनीति करने की बजाए, अपील में जाना चाहिए था. 


इसके साथ ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को गंभीरता से लेती है और हम नगर निगम में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगे और विजय होंगे. वन रैंक वन पैंशन पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेना से सेवानिवृत लोगों का वह आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैशन को लेकर मोदी जी को धन्यावाद. 


उन्होंने कहा कि सेना को आत्मनिर्भर बनाने का काम चाहे टैंक हों, बारूद हों, सब यहीं पर बनाने काम वर्तमान सरकार ने शुरू किया है. एक रैंक एक पेंशन पर जो रिविजन हुआ है, उस पर सेवानिवृत सैनिकों ने कुछ मांगें उठाई हैं तथा उस पर कोर्ट में भी केस चल रहा है, लेकिन फिर भी वे इनकी मांगों को केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष उठाएंगे. 


Watch Live