जनता के लिए सुख और विपक्ष के लिए दुख की सरकार है सुक्खू सरकार: सुरेश कुमार
Hamirpur News: शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग में एक रिव्यू बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने की. बैठक के बाद उन्होंने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला.
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग में रिव्यू बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यों का फीडबैक लिया और कार्यों में तेजी लाने के संदर्भ में बातचीत की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कि प्रदेश की सरकार जनता के लिए सुख की सरकार है जबकि विपक्ष के लिए दुख की सरकार है. विपक्ष के लिए दुख की सरकार इसलिए है, क्योंकि जनता हित में काम हो रहे हैं और विपक्ष को करारा जवाब मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार पर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार बेहतर काम कर रही है. इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों, बागबानो सहित आम जनता को लाभ पहुंचाया है, युवाओं को नौकरी दी जा रही हैं, जिस कारण युवा प्रदेश सरकार से खुश हैं.
Kullu में बारिश होने से किसान काफी परेशान, बर्बाद होने की कगार पर आई फसल
विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता बयान बाजी कर रहे हैं. विपक्ष का काम ही बयान बाजी करना होता है, लेकिन वह सही ढंग से इसे भी नहीं कर पा रहे हैं. विपक्ष के नेता कहते हैं कि सीपीएस को बचाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन उन्हें बता दें कि सीपीएस भाजपा के ही कार्यकाल में बनाए गए हैं तो फिर कांग्रेस कार्यकाल में क्यों विरोध किया जा रहा है, जबकि मामला माननीय उच्च न्यायालय के विचाराधीन है.
सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश पर 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ा है. पांच सौ करोड़ के अनावश्यक तौर पर संस्थान खोल दिए गए. इसके बावजूद प्रदेश की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोकहित में कार्य कर रही है और जनता खुश भी है.
Kangra Airport: इस साल पर्यटक आमद का रिकॉर्ड तोड़ेगा कांगड़ा एयरपोर्ट
सुरेश कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की गई है. बैठक के संतोष जनक परिणाम सामने आए हैं. विभाग बेहतर कार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. हर दृष्टि से हमीरपुर का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है.
WATCH LIVE TV