Himachal Pradesh Car Accident News: मनाली नेशनल हाइवे 205 (Manali Ntional Highway) स्थित बिलासपुर जिला (Bilaspur Road Accident) के स्वारघाट के पास धरकांशी में एक टूरिस्ट कार तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके चलते कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shimla Cloudbrust: शिमला में फटा बादल! बह गईं कई गाड़ियां, 3 लोग लापता


दिल्ली नंबर DL3 CCT 5266 की कार में सवार तीन लोग में दो व्यक्ति सचिन व पिंटू व एक महिला की खुशी के रूप में पहचान हुई है. वहीं इस सड़क हादसे में जहां एक महिला व पुरुष का शव बरामद हो गया था.वहीं तीसरे व्यक्ति के शव को ढूंढने की कवायद जारी थी. हालांकि काफी मशक्कत के बाद तीसरा शव बरामद हो पाया है.


इस बात की जानकारी देते हुए एसएचओ (SHO) स्वारघाट राजेश वर्मा ने बताया, कि यह हादसा आज सुबह करीब 4 बजे सामने आया है. जब दिल्ली नंबर में सवार नोएडा के रहने वाले 3 लोग घूमने मनाली जा रहे थे, की कार अनियंत्रित होकर स्वारघाट के समीप धारकांशी में गहरी खाई में जा गिरी है.


Mandi Landslide Live: हिमाचल में आफत की बारिश, मंडी-किन्नौर सहित सिरमौर में लैंडस्लाइड


वहीं, शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है और मृतकों के परिजनों को भी इस बात की सूचना दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर स्वारघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है.