राकेश मल्ही/ऊना: कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर आज बीजेपी ने ऊना मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व  हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, राज्यसभा सदस्य सिकंदर कुमार, पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार, भाजपा विधायक सतपाल सत्ती सहित पूर्व विधायक व बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन रैली में भग लिया. महिलाओं और युवाओं द्वारा तख्तियों पर अलग-अलग स्लोगन लिखकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, धरना प्रदर्शन में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इस सरकार ने लोगों पर कहर डाला है. सरकार हर चीज पर टैक्स लगाती जा रही है. इंडस्ट्रीज का सरकार ने बुरा हाल कर दिया है. आज इंडस्ट्रीज यहां से पलायन करने को मजबूर हैं. वहीं, दूसरी ओर खनन माफिया और ड्रग माफियाओं को भी संरक्षण मिल रहा है.


उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश पर 97 हजार करोड़ रुपये का कर्जा चढ़ चुका है. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनवाईं और प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी जनता के बीच रखा. उन्होंने कहा कि इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज खड़े होने का समय आ गया है. हम सभी को इस सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना है. 


जनता के लिए सुख और विपक्ष के लिए दुख की सरकार है सुक्खू सरकार: सुरेश कुमार


इतना ही नहीं, अनुराग सिंह ठाकुर ने माफिया राज के साथ सीएम सुक्खू के क्या रिलेशन हैं इस पर भी जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा जो जन विरोधी फैसले लिए गए हैं उससे पूरे देश में हिमाचल को शर्मसार होना पड़ा है. कांग्रेस सरकार के समय में हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया गया. केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद फिर से हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया गया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में विशेष औद्योगिक पैकेज दिलाए जाने के पीछे भी भारतीय जनता पार्टी का अहम योगदान बताया.


इसके अलावा कांग्रेस सरकार की दस ग्रांटीयों के पूरे ना होने पर अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार सरकार पर निशाना साधा बही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा जो चुनावी वायदे किए गए थे उसका हश्र हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में भी देखने को मिला है लोगों ने कांग्रेस को किस तरह वहां से भगाया है जब नतीजे आए तो सब हैरान रह गए. 


Kullu में बारिश होने से किसान काफी परेशान, बर्बाद होने की कगार पर आई फसल


वहीं, इस मौके पर ऊना सदर के विधायक व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि, आज प्रदेश में खनन माफिया, वन माफिया और नशा माफियों को संरक्षण देने वाली सरकार हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर तरफ अराजकता है. प्रदेश में लगातार गुंडागर्दी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी जन विरोधी सरकार के निर्णय हैं उनके विरोध में आज खड़े रहने की हमें जरूरत है. 


सतपाल सत्ती ने अधिकारियों को भी मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आती जाती रहती है, इसलिए अधिकारी अपनी मर्यादा में रहकर काम करें. आज व्यापारियों को तंग किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है.


WATCH LIVE TV