सावधान! जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करवाने के नाम पर चंबा की युवतियों के साथ ठगी
Chamba News: चंबा की कई युवतियों के साथ ठगी की गई है. उनसे जीएनएम नर्सिंग का कोर्स कराने के नाम पर एडवांस में एडमिशन फीस ले ली गई, लेकिन काफी समय तक एडमिशन नहीं दिया गया.
सोमी प्रकाश/चंबा: जीएनएम नर्सिंग का कोर्स कराने के नाम पर चंबा जिला की युवतियों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी करने वालों ने माता-पिता की मृत्यु होने के कारण अनाथ हो चुकी एक युवती को भी नहीं बख्शा. बहरहाल ठगी की शिकार इन युवतियों ने चाइल्ड लाइन चंबा के माध्यम से डीसी चंबा और एसपी चंबा अभिषेक यादव से भी शिकायत की है.
एडवांस में ली गई थी फीस, लेकिन नहीं दिया एडमिशन
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनसे जीएनएम नर्सिंग की ट्रेनिंग की एडमिशन फीस के नाम पर एडवांस में पैसे ले लिए गए हैं, लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं दिया गया है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि जीएन नर्सिंग का कोर्स कराने के नाम पर पैसे लेने वाले वालों ने चंबा जिले के एक इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग दिखाई थी. जब संबंधित इंस्टीट्यूट में इन युवतियों ने इस संदर्भ में जाकर अपने एडमिशन से संबंधित बात की तो ही उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.
Una News: नशे के कारोबार में डिमांड और सप्लाई की चेन तोड़ने का काम कर रही पुलिस
एडवांस फीस के नाम पर ली गई 15 हजार रुपये की राशि
बहरहाल इस संदर्भ में चाइल्ड लाइन को जानकारी दी गई और फिर चाइल्ड लाइन की ओर से इस संदर्भ में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाई गई है. चाइल्ड लाइन चंबा के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि ठगी की शिकार युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर पैसे वापिस करवाने के साथ-साथ ठगी करने वालों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. अधिकांश गरीब घर की युवतियों से किसी से दस तो किसी से 15 हजार रुपये की राशि एडवांस में फीस के तौर पर ले ली गई है.
WATCH LIVE TV