विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पांवटा साहिब पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश
Paonta Sahib News in Hindi: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शुक्रवाक को पांवटा साहिब केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश पहुंचे. जानें उन्होंने क्या कहा..
Paonta Sahib News: पावंटा साहिब में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जनता से आवाहन किया कि जिन लोगों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी नहीं हैं. उनको इन योजनाओं की जानकारी प्रदान करें ताकि आम जनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके.
हिमाचल में किसानों ने सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित किया धरना, 16 को CM सुक्खू से करेंगे मुलाकत
पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मंच पर उन्हें टोपी और शॉल पहन कर सम्मानित किया गया. भारत संकल्प यात्रा के पांवटा साहिब में पड़ाव के दौरान यहां विभिन्न प्रदर्शनियों भी आयोजित की गई. इन प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के बीच आज पांवटा साहिब आने का मौका मिला.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की पूर्ण जानकारी लें और इनका लाभ उठाएं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनता से आवाहन किया कि 1947 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना-अपना योगदान सुनिश्चित करें.
रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पावंटा साहिब